महिला वोटर्स का मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना भाजपा की विजय को सुनिश्चित करेगा केदारनाथ में उपचुनाव का मतदान पूरा हो चुका है। प्रशासन द्वारा दुरुस्त व्यवस्था के चलते शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। वही केदारनाथ विधानसभा में जिस तरह से महिला वोटर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उससे भाजपा उत्साहित नजर आ रही है। जिसको लेकर भाजपा प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कहा कि जिस तरह से महिला वोटर्स ने मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है उससे साफ जाहिर है कि भाजपा की महिला प्रत्याशी को उनका प्यार और स्नेह मिल रहा है जो भाजपा की विजय को सुनिश्चित करेगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और इसे जनवरी महीने में जनता को समर्पित किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि यह केंद्र क्षेत्र की 40000 से अधिक आबादी के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा। यहां एक साथ दो से तीन शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे उपभोक्ता एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य की रायपुर स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के राशन डीलरों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। रूडकी के लक्सर में जहा एक ओर प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलो में बच्चों के उजवल भविष्य के लिये शिक्षा को बेहतर बनाने का काम कर रही है तो वही दूसरी ओर सरकारी विद्यालय में बच्चो का भविष्य राम भरोसे नजर आ रहा है बता दे पूरा मामला बहादराबाद विकास खंड क्षेत्र के रानी माजरा गांव में स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विधालय से सामने आया है। जहा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से भोजन बनवाया जा रहा है और छात्राओं से झूठे बर्तन तक धुलवाए जा रहे है यहां तक कि बालिकाओं का आरोप है कि उन्हें झूठे बर्तन का दूध तक दिया जा रहा है। सरकारी चीनी मिल का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत रूप से उदघाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शुगर मिल के चलने से डोईवाला की आर्थिक स्थिति निश्चित तौर पर मजबूत होती है ओर किसान एक साल तक अपने खेतों में मेहनत कर गन्ने की फसल तैयार करता है। और मिल के चलने से किसानों के चेहरे खिल जाते है। प्रदेश में क्रमबद्ध तरीके से हो रहे चुनाव के चलते भाजपा भी सिलसिलेवार अपनी रणनीति को अंजाम दे रही है इसी क्रम में भाजपा मुख्यालय देहरादून में आज अहम बैठक की गई। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि भाजपा एक राजनीतिक दल है और प्रदेश में निकाय चुनाव भी होने हैं ऐसे में किस तरह से पार्टी की रणनीति होनी प्रत्याशियों का चुनाव कैसे करना है इसपर चर्चा की गई।=