Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
22-Nov-2024

बॉलीवुड १ शादी के बाद ससुराल में सास के ठुमके के साथ हुआ एक्ट्रेस का स्वागत टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी रचा ली है। ।टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने हाल ही में शादी रचाई है। सुरभि ज्योति की शादी की धूम उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स में खूब देखने को मिली है। सुरभि ज्योति ने शादी के बाद अपने घर में पहला प्रवेश लिया। इस पहले प्रवेश को भी सुरभि ज्योति ने खास अंदाज में मनाते हुए सास के साथ जमकर ठुमके लगाए। २ अफ्वाहो और अटकलें के बिच फूटा अमिताभ बच्चन का गुस्सा लंबे-चौड़े ब्लॉग में खोलकर रख दिया दिल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों पर अब अमिताभ बच्चन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अफवाहों पर अपने लंबे-चौड़े पोस्ट से विराम लगा दिया है। उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए आपको बताते हैं। मैं अपने परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम बात करता हूं क्योंकि मुझे सीमाओं का सम्मान करना और दूरी बनाए रखना जरूरी लगता है। लेकिन आजकल अफवाहें बिना सत्य जाने ही बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं फिर उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जाता है। अटकलें सिर्फ अटकलें होती हैं जो बिना पुष्टि के होती हैं। पुष्टि करने का काम वे लोग करते हैं जो अपने काम और प्रोफेशन को सही साबित करना चाहते हैं। मैं उनके इस प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और उनके समाज की सेवा करने के प्रयास की सराहना करूंगा। ३ हाथ से निकली पुष्पा-2? अब इस बॉलीवुड सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में श्रद्धा कपूर मचाएंगी धूम श्रद्धा कपूर अब जल्द ही ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म वॉर-2 में आइटम सॉन्ग करती नजर आने वाली हैं। इस साल की सबसे बड़ी हिट रहीं श्रद्धा कपूर इससे पहले कई फिल्मों में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं।बॉलीवुड में साल 2024 श्रद्धा कपूर के नाम रहा। बीते दिनों रिपोर्ट थी कि श्रद्धा अपकमिंग फिल्म पुष्पा-2 में आइटम सॉन्ग करने वाली हैं। लेकिन उनके हाथ से ये फिल्म निकल गई थी। अब श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म वॉर की सीक्वल वॉर-2 में नजर आने वाली हैं। ४ इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी नई फिल्में-सीरीज एक्शन और रोमांस संग सस्पेंस का मिलेगा ट्रिपल डोज इस हफ्ते एक साथ कई नई फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। दर्शकों का ये वीकेंड मनोरंजन से भरपूर रहने वाला है। एक्शन फिल्म बघीरा और रोमांटिक ड्रामा ठुकरा के मेरा प्यार के अलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है।इस वीकेंड क्या देखना है अगर आप भी इस बारे में सोच रहे हैं तो एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाए। रोमांचकारी क्राइम ड्रामा से लेकर मस्ती से भरपूर कॉलेज लाइफ़ तक हर किसी को कुछ न कुछ स्पेशल देखने को मिलने वाला है। ठुकरा के मेरा प्यारबघीरा ये काली काली आंखें सीजन 2 कैंपस बीट्स सीजन 4 वैक गर्ल्सनयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल जैसी कई फिल्मे आने वाली है ५ बिग बॉस-18 के सेट पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन:सभी करेंगे स्टील की बोतल का यूज; टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। शो के होस्ट से लेकर घर के स्ट्रक्चर तक में कई बदलाव किए गए हैं। इसी बीच अब मेकर्स ने बिग बॉस 18 के सेट पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी बैन लगा दिया है। दरअसल बिग बॉस के मेकर्स ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके तहत सेट पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। इसका मतलब है कि अब से कोई भी कंटेस्टेंट या क्रू मेंबर सेट पर प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल नहीं करेगा। 800 क्रू मेंबर्स प्लास्टिक की बोतल के बजाय स्टील की बोतलों का उपयोग करेंगे जिससे लगभग 750000 प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल होने से बचा जा सकेगा।