अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोप लगे। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में यह केस दर्ज हुआ था। इस पर गौतम अडाणी और उनके भतीजे सागर अडाणी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। हरियाणा चुनाव EVM हैकिंग मामला हाईकोर्ट पहुंचा हरियाणा विधानसभा चुनाव में ईवीएम हैक का मामला अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने दावा किया है कि चुनाव में 14 विधानसभा सीटों पर धांधली की गई है जिसके लिए पार्टी के पास पर्याप्त सबूत हैं। गुयाना की संसद में मोदी का संबोधन प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना दौरे के आखिरी दिन वहां की संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत का गुयाना के साथ मिट्टी पसीने और परिश्रम का गहरा रिश्ता है। दोनों देशों का इतिहास समान रहा है पिछले 200 से 250 सालों में भारत और गुयाना ने साथ-साथ गुलामी और आजादी की लड़ाई का दौर देखा है। दिल्ली में अभी भी हवा जहरीली AQI 379 दर्ज; दिल्ली में पॉल्यूशन की गंभीर स्थिति है। पांच दिन बाद गुरुवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के नीचे आया। यह 379 रिकॉर्ड किया गया। 300-500 के बीच AQI गंभीर स्थिति में माना जाता है।दिल्ली पुलिस ने ई-कॉमर्स कंपनियों से कहा है कि राजधानी में ऑनलाइन पटाखे बेचना तुरंत बंद करें। BGT में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को मुकाबले का पहला दिन है और दूसरा सेशन जारी है। नेतन्याहू पर पश्चिमी देश बंटे इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के लगाए वॉर क्राइम के आरोपों और अरेस्ट वारंट पर पश्चिमी देश आपस में बंट गए हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिका ने गिरफ्तारी वारंट को मानने से इनकार कर दिया है। वहीं ब्रिटेन कनाडा नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश आते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उत्तराखंड में चीन बॉर्डर तक जाएगी ट्रेन लद्दाख में चीन के साथ तनाव भले ही घट रहा हो लेकिन भारत भविष्य की तैयारियों पर काम तेज कर चुका है। इसी क्रम में जल्द ही आपको उत्तराखंड में चीन सीमा तक भारतीय रेल दौड़ती नजर आएगी। इसे चंपावत जिले के टनकपुर से बागेश्वर के बीच बनाया जाना है। कार की डंपर से टक्कर 5 लोगों की मौके पर मौत उदयपुर में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार करीब 12 बजे सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। राब नीति केस- दिल्ली हाईकोर्ट का ED को नोटिस शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया। इसमें जांच एजेंसी से उसका पक्ष रखने को कहा गया। केजरीवाल ने याचिका लगाकर ट्रायल कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाने की मांग की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने अभी स्टे पर फैसला नहीं दिया है। सूरत में फर्जी अस्पताल के तीनों डॉक्टर भी फर्जी गुजरात में सूरत शहर के पांडेसरा इलाके में चल रहे फर्जी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल मामले में चौंकाने वाले कई खुलासे हुए हैं। दरअसल बिना किसी परमिशन के एक खंडहर थिएटर में चल रहे इस अस्पताल के तीनों डॉक्टर भी फर्जी निकले हैं।