Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Nov-2024

राफेल नडाल 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला। डेविस कप में घरेलू दर्शकों के सामने उन्हें बोटिक वैन डे ज़ैंड्सचुलप से हार मिली। मैच के बाद नडाल भावुक हो गए और अपने टेनिस करियर को अलविदा कह दिया। नडाल के संन्यास से टेनिस दुनिया में एक युग का अंत हो गया और उनके लाखों फैंस उन्हें याद करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में एक विवादास्पद घटना हुई जब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को तीसरे अंपायर द्वारा आउट दिया गया। इस निर्णय को लेकर फैंस ने कड़ी निंदा की और तीसरे अंपायर स्टीव बकनोर को ट्रेंड करना शुरू कर दिया। वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर ने 2024 यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स फाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। सिनर ने शानदार खेल दिखाते हुए फ्रिट्ज के सपने को तोड़ा और इतिहास रचा। यह जीत उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई। पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय फास्ट बॉलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और हरशित राणा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाजों को सस्ते में आउट किया। इस शानदार गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में कम स्कोर पर ढेर हो गई। भारत ने गेंदबाजी में शानदार वापसी करते हुए पहला दिन अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति से पीछे धकेल दिया। #businessnews #sharemarket #stockmarket