Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-Nov-2024

गर्रा रेल्वे फाटक से आवागमन बंद करने पावर हाऊस रोड की जा रही तैयार घटिया किस्म का चना बीज वितरण करने का लगाया आरोप किसान गर्जना संगठन ने ३१ सौ रूपये क्विटल धान खरीदी करने मु यमंत्री से की मांग शहर मु यालय में सरेखा रेल्वे क्रासिंग व गर्रा रेल्वे क्रासिंग में ओवरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिससे गर्रा ओवरब्रिज निर्माण कार्य में गति लाने गर्रा रेल्वे फाटक से आवागमन बंद किये जाने पर छोटे बड़े वाहनों की आवा-जाही के लिये परिवर्तित मार्ग किया गया है। जिससे जयस्तंभ चौक से पावरहाऊस रोड होते हुये डेंजर रोड से वाहनों का आवागमन करने तकनीकि टीम द्वारा सर्वे कर इसे स्वीकृति दी गई। जिससे प्रशासन द्वारा इस अधूरी सडक़ पावर हाऊस से डेंजर रोड तक गिट्टी बिछाकर डामर बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त सडक़ दो दिन में पूर्ण हो जाएंगी। जिससे इस मार्ग से बाईक सहित चौपहिया वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो जाएंगा। इस मार्ग में विद्युत पोल की ऊंचाई कम होने पर बड़े वाहनों के फंसने की संभावना को देखते हुये विद्युत विभाग द्वारा भी ऊंचे पोल लगाकर बिजली तार ऊपर कर दिया है। रबी सीजन की धान की फसल की कटाई व मसाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। किसानों द्वारा अब चना व गेहूं एवं सरसो सहित अन्य फसल की बोवाई का कार्य कर रहे है। किसानों को कृषि विभाग द्वारा सोसायटियों के माध्यम से चना और गेहूं के बीच का उत्पादन किया जा रहा है। लेकिन बालाघाट विकासखंड के किसानों को जो चना का बीज वितरण किया गया है उसके दाना काले पड़ गये है और घटिया किस्म का है। किसानों द्वारा चना के बीज की बोवनी की है जो अंकुरित नहीं हुआ है। जिससे किसानों को नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त जानकारी जिला लघु वनोपज संघ उपाध्यक्ष व जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेश मोहारे ने देते हुये इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि चना बीज वितरण की जांच कराकर दोषी पर कार्यवाही किया जावे व बीज वितरण कंपनी पर अपराध दर्ज किया जाए। धान खरीदी का मूल्य ३१०० रूपये प्रति क्विटल दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर किसान गर्जना संगठन द्वारा २२ अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान किसान गर्जना प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा ३१०० रूपये प्रति क्विटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी करने वादा किया गया था। लेकिन वर्तमान में सरकार २३०० रूपये क्विटल धान खरीद रही है। जिससे किसानों को ८०० रूपये प्रति क्विटल बोनस दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के साथ वादाखिलाफी कर फसल का वाजिब दाम नहीं दिया जा रहा है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मु यमंत्री से मांंग की है कि सहकारी सोसायटी में धान ३१०० रूपये प्रति क्विटल खरीदी जाए व गेहूं का २७ सौ रूपये क्विटल समर्थन मूल्य दिया जाए। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ द्वारा शुक्रवार को विकासखंड बालाघाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने भरवेली में निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन के निरीक्षण कार्य में सुधार लाने एवं समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम हीरापुर में डीएमएफ से निर्माणाधीन आरसीसी नाली के निरीक्षण पर लापरवाही के लिए उपयंत्री को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। सीईओ सराफ ने कहा कि डीएमएफ से सीआरपीएफ कैंप में निर्माणाधीन सीसी सडक़ निर्माण कार्य मे सुधार करे। वहीं ग्राम रट्टा में परिसर में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।