खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से सामने आ रही है जहां जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक व तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ जसपुर नगर में छापामारी की जिसमे जसपुर नगर की लक्ष्मीपुरा खेड़ा रोड पर दो दुकानों में बिना नाम के चल रहे नर्सिंग होम पर अवैध रूप से चल रहा था नर्सिंग होम मैं बाहर से ताला लगाकर अंदर महिला चिकित्सक द्वारा किसी महिला का गर्भपात किया जा रहा है जिस पर संयुक्त टीम ने तालाबंद चिकित्सालय का ताला तोड़कर शूटर उठाया तो नर्सिंग होम में महिला चिकित्सक समेत महिलाएं नर्सिंग होम के अंदर मिली जिससे प्रशासन भी हक्का बक्का रह गया नर्सिंग होम में गर्भपात के जुड़े औजार में मशीन भी बरामद हुई जिसमें एक महिला का गर्भपात किया जारहा था केदारनाथ उपचुनाव के नतीजे आने में अब महज एक दिन शेष रह गया है। ऐसे में भाजपा लगातार केदारनाथ में हो रहे विकास कार्यों के भरोसे अपने जीत की उम्मीद कर रही है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कहा है कि जिस तरह से केदारनाथ विधानसभा में शिक्षा स्वास्थ्य और सड़कों को बेहतर किया गया है साथ ही वहां प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण पर भी जिसमें लगभग 600 करोड की लागत आएगी उसके लिए भी मुख्यमंत्री ने वहां के लोगों को आश्वस्त किया है। इन्हीं कार्यों का परिणाम इस उपचुनाव में सामने आएगा। केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव के मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से उखीमठ में मतगणना शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मातगणना स्थल को तीन जोनों में बांटा गया है। मतदान कर्मियों को मतगणना के लिए ट्रेनिंग की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और लगभग डेढ़ से 2:00 बजे तक प्रक्रिया संपन्न होगी। देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के समापन के बाद अब शीतकालीन यात्रा शुरू करने की मांग उठने लगी है वहीं शंकराचार्य स्वामी अवि मुक्तेश्वरआनंद का कहना है कि सरकार को चार धाम यात्रा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर शीतकालीन चार धाम यात्रा शुरू कर देनी चाहिए वही इस बाबत बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि सरकार शीतकालीन गद्दी स्थलों पर चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए मूलभूत विकास अवस्थापना के लिए कार्य कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रथम चरण के कई कार्य पूर्ण होने की ओर हैं जैसे ही सरकार के द्वारा मूलभूत अवस्था अपना कार्यों को पूर्ण कर लिये जाएंगे उसके बाद शीतकालीन यात्रा पर सरकार जल्द फैसला लेगी। केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही हैं कल ही केदारनाथ में मतगणना संपन्न हुई है वहीं अगर बात कांग्रेस की करें तो कांग्रेस भी केदारनाथ से उपचुनाव को लेकर जीत का दावा कर रही है कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि जीत कांग्रेस की ऐतिहासिक होगी क्योंकि यह केदारनाथ के स्वाभिमान की लड़ाई है जिसे वहां की जनता ने लड़ा है ऋषिकेश कर्णप्रयाग के बीच रेल का सफर करने के लिए लोगों को अभी करीब दो साल का इंतजार और करना पड़ेगा। रेल विकास निगम ने पहाड़ पर ट्रेन चढ़ाने की डेडलाइन को बढ़ा दिया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने इसकी वजह पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थिति को बताया है इस संबंध में आज रेल विकास निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।