Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Nov-2024

बिना पैथोलॉजिस्ट के चल रहे एडवांस और जिंदल पैथालॉजी लैबो पर जड़ा ताला सीएमएचओ डॉ. एन. के. शास्त्री के निर्देश पर इन दिनों स्वास्थ्य विभाग शहर में नियम विरुद्ध चल रहे पैथालॉजी लेबो पर निरंतर कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम शुक्रवार को शहर की दो पैथालॉजी लैब जो कि एडवांस पैथोलॉजी लैब और जिंदल डायग्नोस्टिक लैब बिना पैथोलॉजिस्ट के लैब टेक्निशियन द्वारा संचालन पाया गया। दोनों लैब में साफ-सफाई और बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन की कमी मिली साथ ही एक्सपायरी रिऐजेंट भी स्टोर में रखे पाए गए। जांच दल ने नियमानुसार सामग्री जप्त की और दोनों लैब को तत्काल बंद कराया। होडिंग पॉलिटिक्स: दीपक सक्सेना के फ्लेक्स पर लिखे पूर्ण केंद्रीय मंत्री पर कांग्रेस ने ली चुटकी छिंदवाड़ा में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने भाजपा नेता दीपक सक्सेना पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में जाने के बाद दीपक सक्सेना का लगातार अपमान हो रहा है। हाल ही में प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के छिंदवाड़ा दौरे पर लगे होर्डिंग में दीपक सक्सेना के पदनाम पर पूर्ण केंद्रीय मंत्री लिखा हुआ था जिस पर अब कांग्रेस ने सवाल उठाए है। ओकटे ने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए सक्सेना को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिली लेकिन भाजपा में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि दीपक सक्सेना इसके पहले कांग्रेस की टिकट पर मंत्री और चार बार विधायक रह चुके हैं। और कमलनाथ के सबसे करीबी माने जाते थे छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम से सांसद ने की मुलाकात छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर है । इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की उसके उपरांत सांसद श्री में उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात करने उनके निवास स्थान पर पहुंचे सांसद ने उपमुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान प्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक ली। यह बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई। पहले सत्र में सड़क निर्माण से जुड़े विभागों जैसे लोक निर्माण विभाग एमपी रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन एनएचएआई और पीएमजीएसवाई के कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। दूसरे सत्र में भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों जैसे पीआईयू हाउसिंग बोर्ड भवन विकास निगम स्वास्थ्य विभाग विद्युत वितरण कंपनी और ट्राइबल विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने 15 दिनों में प्रगति का लक्ष्य तय कर अगली बैठक में समीक्षा का निर्देश दिया। दोपहिया सवार आरक्षक सड़क हादसे में हुआ घायल गुरुवार की देर रात शहर के परासिया रोड पर एक पुलिसकर्मी जो की पुलिस लाइन में अटैच है। वह अपनी मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया। दुर्घटना के बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मी तेज गति से अपनी बाइक चला रहा था। जिसके कारण उसका वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया । इस घटना के बाद सड़क पर लोगो का हुजूम लग गया। हालांकि जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया है। वही इस मामले की सूचना विभाग को दे दी गई है। दिव्यांग बोर्ड के डॉक्टर नदारद परेशान हुए दिव्यांग जिला अस्पताल में प्रत्येक शुक्रवार को दिव्यांग बोर्ड आयोजित किया जाता है। जहां जिले भर से आए दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं। लेकिन आज जिला अस्पताल बोर्ड में डॉक्टरों की अनुपस्थिति से दिव्यांगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूर-दराज से आए दिव्यांग घंटों इंतजार करते रहे लेकिन उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान करने वाला कोई मौजूद नहीं था। डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के कारण कई दिव्यांग खाली हाथ लौटने को मजबूर हुए। इससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं और दिव्यांगजन निराश हैं। यातायात विभाग सख्त : काली फ़िल्म लगी गाड़ियों पर ठोंका जुर्माना नवागत एसपी अजय पांडे के निर्देशन में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को शहर में काली फिल्म लगी गाड़ियों पर जुर्माना लगाकर उनसे फिल्म हटाई गई है। साथ ही बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालान किए जा रहे हैं। इंदिरा तिराहे पर यातायात टीआई राकेश तिवारी ने काली फिल्म और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जिले के सभी थानों और यातायात विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप: बालाजी वारियर्स और पीजी कॉलेज ने दर्ज की शानदार जीत शुक्ला ग्राउंड में चल रहे डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप के पहले राउंड में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बालाजी वारियर्स क्लब ने इंडियन वारियर्स क्लब को 135 रनों से हराया। बालाजी वारियर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 220 रन बनाए जिसमें अमन ठाकरे (70 नाबाद) दर्शित बोरगावकर (58) और आशुतोष पवार (50) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। गेंदबाजी में परीक्षित त्रिपाठी ने 4 विकेट और अमन ठाकरे व यशवंत कुमार ने 3-3 विकेट लिए दूसरे मैच में पीजी कॉलेज ने सर्कुलर बॉयज जूनियर क्लब को 7 विकेट से हराया। सर्कुलर बॉयज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बनाए। पीजी कॉलेज ने 10.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रूपेश धुर्वे (51 नाबाद) और विशाल मांडेकर (29) ने शानदार बल्लेबाजी की।