विजयपुर में भाजपा आगे तो बुधनी में कांग्रेस भारी मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर आज 23 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई है। बता दें कि बुधनी में 13 तो वहीं विजयपुर में 21 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी प्रत्याशी ने कराया अनुष्ठान उज्जैन के भैरवगढ़ स्थित मां बगलामुखी के मंदिर में शुक्रवार रात को विशेष अनुष्ठान हुआ। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी कैंडिडेट ने अपनी जीत के लिए यह अनुष्ठान करवाया है। सीएम करेंगे MP की पहली हाईटेक गोशाला का भूमिपूजन मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन शनिवार को CM डॉ. मोहन यादव करेंगे। भोपाल के बरखेड़ा डोब में 10 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ जमीन में गोशाला बनेगी। इसमें सीसीटीवी कैमरे और गोवंश का डेटा ऑनलाइन रहेगा। इंडियन नेवी के लिए इंदौर में बनी स्पेशल रोप इंदौर की एक कंपनी इंडियन नेवी के लिए स्पेशल रोप (रस्सियां) की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। इसके लिए अमेरिकन फाइबर का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंपनी ने इंटरनेशनल पैरामीटर के आधार पर पतली और हल्की रोप बनाई हैं। यह रस्सियां अपने से कई सौ गुना भारी भरकम वजन उठा सकती है धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा जारी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा तीसरे दिन यानी शनिवार को पेप्टिक टाउन से शुरू हुई। इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। एमपी में रिकॉर्ड तोड़ रही नवंबर की ठंड: मध्यप्रदेश में नवंबर की ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है। भोपाल में 10 साल में सबसे ज्यादा सर्दी है। यहां पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है। इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन में रातें तो ठंडी है ही दिन में भी पारा 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कानून-व्यवस्था और जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा उज्जैन में इलेक्ट्रिक बाइंडिंग का कार्य करने वाले का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने महिदपुर पहुंचा। हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लग गया। गांववाले इस अनोखी शादी में शामिल हुए तो सबकी निगाहें हेलिकॉप्टर पर रही।