Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Nov-2024

रिर्जव फारेस्ट से बन रही सडक़ो मेंं ठेकेदार कर रहा उत्कीरेष्ट क्वालिटी की मुरूम का उपयोग दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर होने से ४ लोग हुए जख्मी बूढ़ी के प्राचीन हनुमान मंदिर में शिवलिंग की स्थापना २५ को नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में भारत सरकार की आईसीएलडब्ल्यू योजना से सडक़ और पुल पुलियो का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके लिए ठेकेदारों द्धारा उसी जगह से उत्खनित गौण खनिज का उपयोग में लाया जा रहा है जिस से निर्माण करने वालें ठेकेदारों को आर्थिक लाभ मिलता है। विगत दिनों जाएजा लिया गया तो रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र से हो कर गुजरने वाली मार्गो में उत्कीरिष्ट क्वालिटी के मुरूम को उत्खनन होते हुए देखने को मिला है जबकि निर्माण कार्य करने वालें ठेकेदारों पूर्व से ही चिन्हित जगह दे दी जाती है। वही पूर्व लांजी वन परिक्षेत्र और पश्चिम लांजी वन परिक्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र में जो कार्य हो रहे हैं उत्कीरेष्ट क्वालिटी की मुरूम मिट्टी और रेत मौजूद हैं जिसका ठेकेदारों द्धारा भरपूर उपयोग में लाया जा रहा है। लामता थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह बालाघाट नैनपुर रोड में चरेगांव मोहगांव के समीप दो वाहन की आपस में भिड़त होने से वाहन में सवार चार लोग जख्मी हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया और शेष लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। बालाघाट वार्ड न ११ बूढी बालाघाट में स्थापित प्राचीन हनुमान मंदिर में २५ नवम्बर को महादेव पार्थिव शिवलिंग की स्थापना की जावेगी। प्राचीन हनुमान मंदिर में हरिद्धार से महादेव पार्थिव नर्मदेश्वर शिवलिंग जबलपुर भेडाघाट से लाया गया है। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व आज २४ नवम्बर को शाम ४ बजे से भव्य कलश व भगवान शिव.पार्वती की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हनुमान जी की झांकी आकर्षक का केन्द्र रही। वही आज रात्रि में भगवान शंकर जी की पिंडी को आनाज में रखा जायेगा। वही शाम को महाआरती के पश्चात भक्तिमय यज्ञ का आयोजन होगा। जिसके बाद विशाल महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा। . कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर १३ गंगानगर बूढ़ी में २४ वर्षीय युवक का शव घर के पंखे में शॉल से फांसी के फंदे पर लटका देखा गया। जिसकी सूचना रविवार को दोपहर करीब १२.३० बजे कोतवाली थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक अंकुश पिता गोपीचंद गेड़ाम का शव बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है। बताया गया कि मृतक दो भाई व दो बहनें है। जिसमें दोनों बहनों की शादी हो गई है और दोनों भाई अविवाहित थे। मृतक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान व स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन स्वदेश्ी जागरण मंच की इकाई द्वारा स्थानीय उत्कृष्ट स्कूल मैदान में १ दिस बर से १० दिस बर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है इसमें सुबह ११ से ५ बजे तक विभिन्न प्राचीन खेल प्रतियोगता व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। खेल प्रतियोगता में प्रमुख रूप से खो-खो कबड्डी कुश्ती योगा मलखम गिल्ली डंडा तलवार बाजी सहित अन्य प्रतियोगिता कराई जावेगी।