Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Nov-2024

एक कॉल आया और लौट गया अतिक्रमण तोड़ू दस्ता.. शहर के चन्दनगांव कोलाढाना में निर्माणाधीन बिल्डिंग के अतिरिक्त निर्माण को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम शनिवार को बिना कार्रवाई के ही लौट गई। यह इमारत बलराम विश्वकर्मा की बताई जा रही है। जहां हाल ही में कुक दिनों पूर्व एक मजदूर की बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बिल्डिंग मालिक ठेकेदार सहित पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इसी को लेकर कार्रवाई के लिए निगम की जेसीबी और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा लेकिन टीम अचानक वापस लौट गई। वापसी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे है। किसी प्रदेश स्तर के नेता के कॉल आने पर यह कार्यवाही रोकी गई है। जो कि आज दिन भर चर्चा विषय बना रहा। बिना मुंडेर कुएं में गिरा सियार वन विभाग ने निकाला सुरक्षित पूर्व वनमण्डल के छिंदवाड़ा रेंज के ग्राम खेरी भुताई में शुक्रवार की देर रात खेत मे बने बिना मुंडेर के कुएं सियार गिर गया । जैसे ही सुबह के वक्त किसान खेत पहुंचा तो उसे कुएं सियार नजर आया । तत्काल किसान द्वारा वन विभाग को इस घटना की सूचना दी। तत्काल रेंजर पंकज शर्मा के साथ टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग आधे घण्टे तक रेस्क्यू कर सियार को बाहर सुरक्षित निकाला गया और उसे जंगलों में छोड़ दिया गया। कलेक्टर ने शाला का निरीक्षण कर जताई नाराजगी शिक्षकों की वेतन रोकी कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने शनिवार को विकासखंड अमरवाड़ा की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला डुंगरिया रैयत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता परखी गई जिसमें कई विद्यार्थी हिंदी पुस्तकों और अंग्रेजी वर्णमाला को ठीक से पढ़ने में असमर्थ पाए गए। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे शिक्षकों की गंभीर लापरवाही करार दिया। उन्होंने माध्यमिक शिक्षक राजकुमार डहेरिया की दो वेतन वृद्धि और प्राथमिक शिक्षक ज्ञानदास इनवाती की एक वेतन वृद्धि प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शैक्षणिक सुधार के लिए सख्त निर्देश दिए गए है। पीएम जी एसवाय के तहत सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अमरवाड़ा विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और पुलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पलटवाड़ा से सिंगोड़ी और अमरवाड़ा चौरई रोड़ से घुघरलाखुर्द सड़क परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों और सड़क निर्माण ठेकेदार को तय समय सीमा में काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित ठेकेदारों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि काम में देरी जारी रही तो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। कमलनाथ की विधायक निधि से होंगे अनेकों विकास कार्य.. छिंदवाड़ा विधायक व पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से राशि प्रदान की है। इस निधि से छिंदवाड़ा शहर ग्रामीण क्षेत्रों में कई विकास कार्य किए जाएंगे। शहर में 85 लाख रुपये की लागत से 41 निर्माण कार्य होंगे जिनमें कला मंच सामुदायिक भवन टीन शेड सीसी रोड नाली निर्माण और फर्शीकरण शामिल हैं। कमलनाथ जी की पहल से क्षेत्र की जनता को बेहतर जनसुविधाएं मिलेंगी और विकास को नई दिशा मिलेगी। यह कार्य विभिन्न वार्डों में जरूरत के आधार पर संपन्न किए जाएंगे जिससे क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा। महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: छिंदवाड़ा भाजपा ने मनाया जश्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का जश्न छिंदवाड़ा जिला कार्यालय पर जोर-शोर से मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी और इस सफलता को पार्टी नेतृत्व और मोदी दी गारंटी सहित कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। कार्यालय पर आतिशबाजी के साथ साथ भाजपा जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस सख्त : काली फ़िल्म लगी गाड़ियों पर ठोंका जुर्माना नवागत एसपी अजय पांडे के निर्देशन में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कुंडीपूरा पुलिस ने काली फिल्म लगी गाड़ियों पर जुर्माना लगाकर उनसे फिल्म हटाई गई है। साथ ही बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस ने काली फिल्म और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस तरह की कार्यवाही के जिले के सभी थानों और यातायात विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 5 हजार से अधिक मरीज़ो को मिला स्वास्थ्य लाभ भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने विधायक सुनील उइके के विशेष अनुरोध पर शासकीय नंदलाल सूद स्कूल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 5 हजार से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। 150 डॉक्टरों और 100 पैरामेडिकल स्टाफ ने ईसीजी एक्स-रे ब्लड जांच और दवाइयां नि:शुल्क वितरित कीं। 480 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए गए जिन्हें उपचार के लिए भोपाल भेजा गया। पेंचवेली पैरामेडिकल कॉलेज के 33 छात्रों और स्थानीय नेत्र सहायक ने भी योगदान दिया। शिविर रविवार को भी जारी रहेगा। सभी मरीजों को भोजन पैकेट भी वितरित किए गए। घर के सामने मिली युवक की लाश मचा हड़कप देहात थाना अंतर्गत खजरी रोड स्थित जय भूमि स्कूल के पास घर के सामने ही युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रवीण ठाकरे निवासी खजरी का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि म्रतक शराब पीने का आदि था। ऐसे में किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे टक्कर मार दी गई। जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।