Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Nov-2024

भीम आर्मी एकता मिशन ने की भाजयुमो जिलाध्यक्ष के शीघ्र गिर तारी की मांग छात्राओं ने बनाई रानी लक्ष्मीबाई की भव्य रांगोली पीएम एक्सीलेंस जेएसटी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन भीम आर्मी एकता मिशन ने शनिवार को बालाघाट में एकजुट होकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की। आरोप है कि भूपेन्द्र ने एक शासकीय महिला शिक्षिका से शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किया। शिक्षिका ने 17 नवम्बर को पुलिस में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मिशन ने चेतावनी दी है कि यदि भूपेन्द्र की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शनिवार को महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में एक विशाल रांगोली उकेरी। अभाविप के जिला संयोजक आदित्य गौर ने बताया कि 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के मौके पर स्कूल की करीब 25 छात्राओं ने शिक्षिकाओं के साथ मिलकर यह रांगोली बनाई। इसे बनाने में ढाई घंटे का समय और 25 किलो रांगोली लगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य मनोज जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शनिवार को एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और 30 छात्रों ने रक्तदान किया। इसके अलावा महाविद्यालय के प्रोफेसर और अन्य कर्मचारी भी रक्तदान करने आए। रक्तदान शिविर का मार्गदर्शन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वीके गुप्ता और कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर के नेतृत्व में किया गया। परसवाड़ा में जनपद पंचायत के ग्राम सचिवों ने 25 से 27 नवंबर तक सामूहिक अवकाश पर जाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश चौहान को ज्ञापन सौंपा है। सचिवों का आरोप है कि सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों को रोकने के लिए उन पर अनुचित दबाव डाला जा रहा है और पंचायतीराज कार्यों के अलावा अन्य विभागीय कार्यों का अतिरिक्त बोझ भी डाला जाता है। इसके कारण समय पर कार्य पूरा नहीं होने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। हाल ही में किरनापुर के कांद्रीकला ग्राम पंचायत के सचिव घनश्याम बिसेन की वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव के चलते असमय मृत्यु हो गई। इस कारण सचिवों ने सामूहिक अवकाश की मांग की है। इसके अलावा शुक्रवार को परसवाड़ा शाखा में महासंघ के निर्देशानुसार कर्मचारियों का चुनाव हुआ जिसमें सर्व लुकेश पटले को अध्यक्ष और मंगल सिंह वरकड़े को उपाध्यक्ष चुना गया।