Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Nov-2024

इंदौर में नकली पुलिस का एडिशनल डीसीपी को वीडियो कॉल इंदौर में साइबर अपराधियों ने ठगी करने की नीयत से वीडियो कॉल किया। जब कॉल अटैंड हुआ तो मोबाइल स्क्रीन पर सामने वाले शख्स को देखकर बदमाशों के होश उड़ गए। सामने खाकी वर्दी में एक पुलिस अधिकारी बैठा था जिसके बाद कॉल फौरन डिस्कनेक्ट कर दिया। पांच दुकानों में लगी आग बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर लालबर्रा के बस स्टैंड के पीछे स्थित पांच कच्ची दुकानों की चाल में तड़के सुबह 4 से 5 बजे के बीच आग लग गई। इस आग में बर्तन चाय और जूते-चप्पल की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं जिससे दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ भोपाल में कॉलेज बस ने स्कूटी सवार को कुचला मौत भोपाल के टीटी नगर थाना इलाके में रविवार रात ग्रीन सिग्नल पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही स्कूटी को कॉलेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। यूरेशियन ग्रुप मीटिंग में पहुंचे आधे से ज्यादा डेलिगेट्स इंदौर में आज से पांच दिनी यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी और वर्किंग ग्रुप मीटिंग हो रही है। इसके लिए सुबह से ही डेलिगेट्स के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मीटिंग शुरू हो गयी है जिसमें कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए हैं। बच्ची को बचाने में खुद डूबे डॉक्टर मौत सिंगरौली में नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के डॉक्टर की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह नदी में डूब रही 13 साल की बच्ची को बचाने उतरे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए। डॉक्टर का शव बरामद कर लिया है। इंदौर के वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल में इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर) की ओर से खेलेंगे। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। वे तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। पं. धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा यूपी पहुंची बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज यानी सोमवार को यूपी में प्रवेश कर चुकी है। मध्य प्रदेश बॉर्डर से पदयात्रा यूपी के झांसी में देवरी गांव पहुंची। यहां बुलडोजर से फूल बरसा कर पदयात्रा का स्वागत किया सागर में बना 6.5 किमी लंबी फूलमाला का रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के दानवीर कानूनविद और शिक्षाविद डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर सागरवासियों ने आज (25 नवंबर) साढ़े छह किलोमीटर लंबी फूल माला अर्पित की। इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया है।