Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Nov-2024

यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा 4 मौतें यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई है। हिंदू पक्ष ने 19 नवंबर को मस्जिद में मंदिर होने की बात कही थी। इसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। रविवार को ASI टीम सर्वे कर रही थी इसी दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया। हिंसा में सीओ और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी है। आज संभल में 12वीं तक स्कूल और इंटरनेट पर बैन रहेगा। अजित पवार ने फडणवीस को दिया समर्थन महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार गुट की एनसीपी देवेंद्र फडणवीस के सीएम को बनाने के लिए राजी हो गई है। सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुई मीटिंग में अजित पवार और उनके सभी विधायकों ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने का समर्थन किया है मोदी बोले- शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन है। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। पांच मिनट बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अडाणी का मुद्दा उठाया। जिसके बाद हंगामा हुआ। राज्यसभा भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। 8 राज्यों में कोहरा बिहार के पुर्णिया में विजिबिलिटी-100 मीटर जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी के कारण पहले उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ी थी। अब मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के पचमढ़ी नर्मदापुरम और राजस्थान के माउंट आबू में तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है दिल्ली की हवा लगातार दूसरे दिन बेहद खराब दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया। रविवार को भी औसत AQI 304 दर्ज किया गया था। 400 के कम AQI बेहद खराब कैटेगरी में माना जाता है अंडमान के पास समुद्र से 5 टन ड्रग्स जब्त भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 टन ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले कभी इतनी बड़ी खेप नहीं पकड़ी थी। यह ड्रग्स मछली पकड़ने वाली एक नाव से मिली है। जम्मू-कश्मीर में लेक्चरर पद की वैकेंसी को लेकर विवाद जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने हाल ही में विभिन्न विषयों के लिए लेक्चरर के 575 पद निकाले हैं लेकिन इस बार हिंदी और संस्कृत को शामिल नहीं किया। जबकि राज्य में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। हेमंत सोरेन 28 नवंबर को CM पद की शपथ लेंगे झारखंड में हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर CM पद से इस्तीफा दिया और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। सोरेन 28 नवंबर की सुबह 11:30 बजे CM पद की शपथ लेंगे। JMM से 6 कांग्रेस से 1 और राजद से 1 नेता मंत्री बन सकते हैं। अडाणी रिश्वत केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर रिश्वत देने के आरोप का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। यहां लगाई अर्जी में आरोपों की जांच की मांग की गई है। रिश्वत मामले में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड कमीशन यानी SEC ने अडाणी से जवाब मांगा था। सेंसेक्स में 1300 अंक से ज्यादा की तेजी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 25 नवंबर को सेंसेक्स 1300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 80420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 400 अंक की तेजी है ये 24320 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।