लालबर्रा बस स्टैंड: आगजनी से 5 दुकानें जलकर राख डाबरी: नेटवर्क और सड़क समस्या से जूझ रहे ग्रामीण भ्रष्टाचार के खिलाफ अरविंद चौधरी का हुंकार किसानों के हक की मांग बालाघाट के लालबर्रा बस स्टैंड के पीछे रविवार-सोमवार की रात आग लगने से 2 बर्तन 2 जूते-चप्पल और 1 चाय की दुकान जलकर राख हो गईं। इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दुकानें रात 8 बजे बंद कर दी गई थीं। सोमवार सुबह 5 बजे एक व्यक्ति ने धुआं देखकर आग की सूचना दी। दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सभी दुकानें जल चुकी थीं। आग का कारण अज्ञात है पर शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालाघाट के बैहर क्षेत्र के डाबरी ग्राम पंचायत के रहवासी नेटवर्क सड़क और पानी की समस्याओं से परेशान हैं। नेटवर्क न होने से ऑनलाइन कार्य ठप हैं जिससे पंचायत और सरकारी योजनाओं के काम प्रभावित हो रहे हैं। नल-जल योजना बंद होने से पानी की किल्लत है। खराब सड़कें भी बड़ी समस्या बनी हुई हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत सरपंच चुन्नीलाल उइके ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। डिजीटल इंडिया की ओर बढ़ने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी चिंता का विषय है। बालाघाट: एक हाथ में तिरंगा एक हाथ में उभारी; नहीं उगने देंगे भ्रष्टाचार की दुबारी के नारे के साथ किसान गर्जना के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने सोमवार को लालबर्रा में प्रेसवार्ता की। उन्होंने सरकार पर किसानों से किए वादे न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने धान का समर्थन मूल्य ₹3100 करने की घोषणा की थी लेकिन इस साल भी ₹2300 में खरीद हो रही है। 28 नवंबर तक ₹3100 और ₹800 बोनस नहीं देने पर 1 दिसंबर से खरीदी केंद्रों पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा। प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। पंचायत सचिवों और सहायकों का तीन दिवसीय प्रदर्शन बालाघाट: मध्यप्रदेश पंचायत सचिव/सहायक सचिव संगठन ने लंबित मांगों को लेकर 25 नवंबर से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर धरना प्रदर्शन किया। जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष रैली निकालकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने प्रशासन पर अनावश्यक दबाव और फर्जी शिकायतों से परेशान करने का आरोप लगाया। सचिवों ने अवकाश के दिनों में काम लेने और आदेशों पर अमल न होने का विरोध किया। किरनापुर के साथी घनश्याम बिसेन के निधन के बाद यह कदम उठाया गया। मांगें न मानी गईं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। क्षत्रिय मराठा कलार समाज: सर्वसम्मति से संजीव धुवारे अध्यक्ष चुने गए बालाघाट: क्षत्रिय मराठा कलार समाज के जिलाध्यक्ष पद के लिए 24 नवंबर को आयोजित चुनाव में संजीव बाबा धुवारे को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष और संतोष पिपलेवार को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। महिला समिति की जिलाध्यक्ष के रूप में मीना धुवारे को जिम्मेदारी सौंपी गई। तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले पूर्व अध्यक्ष नोहरसिंह डोहरे का सम्मान व विदाई समारोह आयोजित किया गया। नए अध्यक्ष संजीव धुवारे ने समाज को एकजुट कर उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। मीना धुवारे और संतोष पिपलेवार ने समाज के विश्वास पर खरा उतरने का आश्वासन दिया।