Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
25-Nov-2024

नटराज चौक के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक मौत बनकर सड़क पर दौड़ा है। जिसने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जोरदार टक्कर मारी है। घटना में तीन लोग घायल हुए है। जबकि यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित दो लोगों को ट्रक ने रौंद दिया है। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। मृतकों के शव भी सड़क से उठाकर मोर्चरी भेजे है। धर्मेंद्र कुमार की मौत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है। दिल्ली प्रदेश प्रभारी बनने पर काजी निजामुद्दीन का स्वागत मंगलौर। विधायक काजी निजामुद्दीन को दिल्ली कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे पूरी निष्ठा के साथ उसका निर्वहन करेंगे। उन्होंने आलाकमान का आभार जताया हैं। उत्तराखंड में नए डीजीपी के रूप में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने कार्यभार संभाल लिया हैं। पद संभालने के बाद उन्होंने उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता उत्तराखंड में अपराध को कम करना ड्रग फ्री अभियान में तेजी लाना और सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहम होगी। बाल आयोग अध्यक्ष के 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने जा रहा जिस पर प्रेस वार्ता कर अध्यक्ष अपने कार्यकाल के दौरान रही प्राथमिकता के बारे में जानकारी दी l बताया कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पहचान को जन जन तक पहुंचानेबाल अधिकारों के लिए निचले स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किए जिस क्रम में 2 कार्यशाला का आयोजन जल्द ही होने जा रहा साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण लेबर पर आयोग का फोकस रहा देहरादून के गढ़ी कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजियावाला में एक घर में अवैध रूप से हाउस पार्टी की जाने के मामले को लेकर पुलिस ने रेड कर 40 लड़के और 17 लड़कियों को धर दबोचा। इस बात पर देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि एक निजी आवास में अवैध रूप से बार संचालित किया जा रहा है और उसमें युवा अवैध रूप से शराब का सेवन कर रहे हैं जिसे देखते हुए आबकारी विभाग की टीम के साथ पुलिस ने दबिश की। जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम से सहूलियत मिलने जा रही है। मसूरी में शटल सेवा संचालन हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। मसूरी में हाथीपावं एवं क्रिग्रेंग से शटल सेवा संचालन के लिए नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा टैण्डर प्रक्रिया के उपरांत किंग्रेग टैक्सी एसोसिएशन का चयन किया गया हैबता दें कि मसूरी में आय दिन जाम की समस्या को लेकर जिलाधिकारी सविन बसंल ने शटल सेवा प्रारम्भ करने के निर्देश दिए थे जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ हॉथीपांव बैंण्ड से क्रिंगेग पार्किंग मसूरी तथा मॉल रोड का पैदल भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार लाने हेतु सेटेलाईट पार्किंग की कवायद शुरू करने तथा शटल सेवा संचालन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।