Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
26-Nov-2024

बॉलीवुड १ पुष्पा 2 के आइटम नंबर हुआ बुरा हाल Kissik का हिंदी वर्जन सुन लोगों ने पीटा माथा बोले- ये क्या बना दिया? अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है इस बीच मेकर्स की ओर से पुष्पा 2 के आइटम नंबर किसिक लिरिकल वीडियो शेयर किया गया जिसे सुनने के बाद लोगों ने इसकी आलोचना शुरू कर दी है साउथ सिनेमा की डांस क्वीन श्रीलीला और अल्लू अर्जुन पर फिल्माए गए किसिक के बोल ही कुछ ऐसे हैं जिसको सुनने के बाद लोगों का कहना है कि- ये गाना लिखा गया नहीं है बल्कि गूगल ट्रांसलेट किया गया है। २ टीवी एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा के घर गूंजी किलकारी दूसरे बच्चे को दिया जन्म कथा अनकही फेम अदिति देव शर्मा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। ये खुशखबरी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखकर शेयर की है। हालांकि उन्होंने अभी तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है और न ये बताया है कि उसका जन्म किस दिन हुआ।अपने सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक इमोशनल पोस्ट में अदिति ने अपनी बेबी गर्ल का वेलकम करते हुए लिखा प्यारी बच्ची इस दुनिया में आने से पहले ही जान लो कि आपका इंतजार किया जा रहा था। ३ कांताराः चैप्टर-1 के क्रू मेंबर्स से भरी बस का एक्सीडेंट: शूटिंग रोकी जाने की खबर पर मेकर्स बोले- ये अफवाह छोटी सी दुर्घटना हुई थी कोई घायल नहीं ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांताराःचैप्टर-1 की शूटिंग सेट से बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स हैं कि शूटिंग लोकेशन के पास एक बस का एक्सीडेंट हो गया जो क्रू मेंबर्स से भरी थी। हादसे में 20 क्रू मेंबर्स तरह घायल हो गए। खबर ये भी है कि हादसे के बाद शूटिंग रोकनी पड़ी थी हालांकि अब मेकर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर इसे मामूली हादसा बताया है। ४ सामंथा रुथ प्रभु ने एक्स-हसबैंड पर कसा तंज!:बोलीं- महंगे तोहफे भेजना पैसों की बर्बादी थी; एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी नई स्पाई-एक्शन सीरीज सिटाडेल: हनी बनी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि अपने एक्स को महंगे तोहफे भेजने का उन्हें काफी दुख होता है। हालांकि सामंथा ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे उनके एक्स-पति नागा चैतन्य से जोड़कर देख रहे हैं। ५ एनिमल जैसी फिल्म समाज के लिए खतरा हैं!:रणबीर कपूर ने रिपोर्टर की बात पर जताई सहमति फिर कहा- एक्टर होने के नाते अलग-अलग किरदार करना भी जरूरी हाल ही में रणबीर कपूर 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बने थे। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे फिल्म एनिमल और इससे जुड़ी नेगेटिविटी पर बात की। उनसे कहा गया था कि एनिमल जैसी फिल्में समाज पर बुरा असर डालती हैं इस पर रणबीर ने भी सहमति जताई है। रणबीर ने कहा मुझे लगता है कि एक एक्टर होने के नाते ये हमारा फर्ज है कि हम ऐसी फिल्में लेकर आएं जो समाज में पॉजिटिव बदलाव लाएं। लेकिन मैं एक एक्टर हूं और ये भी जरूरी है कि अलग-अलग तरह के किरदार करूं।