चोटी पकड़कर साधु को उठाया खली ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में सोमवार को खली और खलनायक दोनों शामिल हुए। यात्रा 5वें दिन उत्तरप्रदेश पहुंची। यहां द ग्रेट खली ने यात्रा में शामिल साधु को चोटी पकड़कर एक हाथ से उठा लिया। धार में फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू धार जिले में किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत सभी किसानों का डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान की एक यूनिक आईडी बनाई जाए जिससे उसे कृषि योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके भस्म आरती में शामिल हुए क्रिकेटर अक्षर पटेल-रवि विश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी अक्षर पटेल रवि विश्नोई और अभिषेक देसाई मंगलवार को महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। वे तड़के चार बजे मंदिर पहुंचे। भस्म आरती के दौरान करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर भगवान को दूध अर्पित किया मप्र का इकलौता हिल स्टेशन रहा सबसे ठंडा भोपाल में रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सर्दी अब पचमढ़ी तक चढ़ गई है। प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में सोमवार को रात का तापमान 5.6 डिग्री पर आ गया। यह गुलमर्ग मनाली श्रीनगर जैसे हिल स्टेशनों में 5वां सबसे सर्द रहा। कार डिवाइडर से टकराई 3 भाई एक भतीजे की मौत मैहर में एक कार डिवाइडर से टकरा कर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। चारों कटनी में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी पन्ना के रहने वाले हैं। आपस में 3 चचेरे भाई थे और एक भतीजा था। अशोकनगर में किराना व्यापारी से लूट की वारदात जिले के मुंगावली के बाजार में सोमवार की देर रात एक किराना व्यापारी से लूट की वारदात हुई। व्यापारी अपनी बाइक से घर जा रहा था इसी दौरान पीछे से एक बाइक से आए दो बदमाश थैला छीनकर भाग गए। हालांकि घटना के बाद व्यापारी एवं पुलिस की सतर्कता से सुबह पकड़ा गए जबलपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष और मां-पिता पर FIR जमीन विवाद में दलित अनिल कुमार दहिया के साथ मारपीट मामले में तिलवारा पुलिस ने भाजपा नेता अमित द्विवेदी सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है। इंदौर की महिला ने रची योगमाया में चोरी की साजिश महाकाल थाना क्षेत्र में योगमाया आश्रम में हुई चोरी की वारदात की मास्टर माइंड इंदौर की एक महिला निकली। महिला भक्त बनकर आश्रम में आती थी। यहां सोने-चांदी के जेवर और रुपए देख उनकी नीयत खराब हो गई। उसने इंदौर के दो बदमाशों के माध्यम से चोरी करवाई थी युवतियों से छेड़छाड़ करने वाला साइको भोपाल में अरेस्ट युवतियों से छेड़खानी करने वाले साइको युवक को पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। पिछले एक महीने से वह चूना भट्टी के यशोदा विहार कॉलोनी में युवतियों को परेशान कर रहा था। आरोपी के पास से पुलिस को लड़कियों के अंडरगारमेंट्स मिले हैं। 18 दुकानें तोड़ने की मोहलत खत्म आज टूटेंगी: भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म हो गई है। 10 दिन की मोहलत को 1 महीना बीत चुका है। इसलिए जिला प्रशासन अब सख्ती करेगा। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में दुकानें तोड़ी जाएंगी।