Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Nov-2024

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थेसूत्रों के मुताबिक नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। आज ही उनके नाम का ऐलान होगा। नई सरकार में पहले की ही तरह दो डिप्टी CM होंगे। 5वीं वर्षगांठ पर सिक्का-डाक टिकट जारी हुआ देश के संविधान के 75 साल पूरे होने पर पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत सभी सांसद इसमें मौजूद रहें आयोजन की थीम हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान रखी गई थी UP के संभल में हिंसा का मंगलवार को तीसरा दिन UP के संभल में हिंसा का मंगलवार को तीसरा दिन है। स्कूल खोल दिए गए हैं। इंटरनेट आज भी बंद है। पूरे शहर में RAF पुलिस फोर्स के साथ मार्च कर रही है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग है। हिंसा प्रभावित इलाके में अभी भी हालात सामान्य नहीं है तेलंगाना ने अडाणी का ₹100 करोड़ डोनेशन ठुकराया तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने अडाणी ग्रुप के 100 करोड़ रुपए डोनेशन का ऑफर ठुकरा दिया है। यह डोनेशन यंग इंडिया स्किल यूनिवर्सिटी के लिए दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। रेड्डी ने कहा ‘डोनेशन लेने से राज्य सरकार और मेरी छवि को नुकसान पहुंच सकता है।’ भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हरा दिया। मैच के चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फोन टैपिंग केस में गहलोत के पूर्व OSD गिरफ्तार राजस्थान के बहुचर्चित फोन टै​पिंग केस में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के OSD रहे लोकेश शर्मा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही लोकेश शर्मा को जमानत मिल गई। लोकेश शर्मा फोन टैपिंग केस में सरकारी गवाह बन सकते हैं। दिल्ली में 2 दिन बाद AQI फिर 400 पार दिल्ली में वायु प्रदूषण 2 दिन बाद फिर गंभीर कैटेगरी के करीब पहुंच गया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के 18 इलाकों में AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। आनंद विहार में हवा सबसे ज्यादा जहरीली है। यहां AQI 436 रिकॉर्ड किया गया। IPS रश्मि शुक्ला फिर बनीं महाराष्ट्र DGP महाराष्ट्र सरकार ने IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को राज्य की पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस बल के प्रमुख के रूप में फिर से बहाल कर दिया है। विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की शिकायत पर इलेक्शन कमीशन ने रश्मि शुक्ला को उनके पद से हटाने का निर्देश दिया था। PM के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले मंगलवार अलसुबह सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज व डिओरा क्लब के बाहर धमाके हुए। इससे क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए। सेंसेक्स में 150 अंक की गिरावट सेंसेक्स आज यानी 26 नवंबर को 150 अंक की गिरावट के साथ 79940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की तेजी है ये 24170 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।