देहरादून जू में अब वन्य जीव प्रेमियों के लिए बाघ के दर्शन सुलभ होंगे। चिड़ियाघर प्रशासन ने यहां मौजूदा बाघ बाड़े को आम जनता के लिए खोल दिया है। इसका उद्घाटन वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इनमें कार्बेट से लाए गए दो बाघों को रखा गया है। पहली बार दून जू में बाघ लाए गए हैं जिन्हें दो अलग- अलग बाड़ों में रखा गया उत्तराखंड में लगातार हो रहे हादसों पर सरकार लगातार गंभीर नजर आ रही है प्रदेश में नवंबर हादसों का महीना बन चुका है देहरादून जिले में हुए हादसों में अब तक 10 से ज्यादा मौत हो चुकी है वहीं केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हादसों पर दुख जताते हुए कहा कि यह दुख का विषय सबके के लिए सरकार इसको लेकर गंभीर है हम प्रयास करेंगे कि आने वाले समय ऐसे हादसों में कमी आए । 26 नवंबर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन संविधान के महत्व को याद दिलाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता के रूप में याद किया जाता है यह दिन हमें हमारे संविधान की याद दिलाता है। यह दिन हमें संविधान के महत्व को समझने का मौका देता है। वही संविधान दिवस के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संविधान दिवस के अवसर पर सचिवालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संविधान की प्रस्तावना को दोहरा कर संविधान की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ प्रमुख सचिव आर के सुधांशु एडीजी ए पी अंशुमान आईजी के एस नगन्याल सचिव पंकज कुमार पाण्डेय दीपेन्द्र चौधरी डा0 आर राजेश कुमार जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह अपर सचिव श्रीमती सोनिका सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उत्तराखंड मे भू कानून को लेकर जहाँ एक ओर विपक्ष सरकार को कठघरे मे खड़ा कर रही हैं ओर आरोप लगा रही है की प्रदेश की सरकार प्रदेश मे शशक्त भू कानून नहीं ला सकती है सरकार जनता को गुमराह कर रही हैं तो वहीं भाजपा के मीडिया प्रभारी मानवीर चौहान का कहना है की प्रदेश सरकार प्रदेश के हित मे कार्य कर रही हैं ओर जल्द ही प्रदेश को शशक्त भू कानून भी मिलेगा जिसके लिए हमारे युवा मुख्यमंत्री ओर सरकार पूरी तयारी कर रही हैं साथ ही आने वाले बजट सत्र मे इसे सदन के पटल मे भी रखा जायेगा साथ ही उन्होंने कहा की विपक्ष भू कानून के पक्षधर नहीं हैं l