इंदौर में लगे भगवा-ए-हिंद के पोस्टर इंदौर के भंवरकुआ में गजवा ए हिंद अब नहीं चलेगा। भगवा ए हिंद-एक है तो सेफ हैं के पोस्टर लगे होने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। फिलहाल प्रशासन इस मामले में जांच कर रहा है। राज्यमंत्री टेटवाल नेअजान सुन भाषण रोका देश में ‘बटेंगे तो कटेंगे...’ जैसे बयान के बीच मोहन सरकार के मंत्री ने नई मिसाल पेश की। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने राजगढ़ के मऊ गांव में कार्यक्रम के दौरान अजान की आवाज सुनते ही अपना भाषण रोक दिया। जम्मू-देहरादून से भी ठंडे भोपाल और जबलपुर पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश के शहर भी ठिठुर रहे हैं। भोपाल और जबलपुर शहर तो जम्मू-कटरा और देहरादून से भी ठंडे हैं। एमपी के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में शिमला-मसूरी से भी ज्यादा सर्दी है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल और जबलपुर में अगले 3 से 4 दिन रात का टेम्प्रेचर 10° रहेगा एमपी में ग्वालियर धूल से सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर ग्वालियर मध्यप्रदेश का सबसे ज्यादा धूल से प्रदूषित शहर है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीपीसीबी) ने साल भर (2023 - 2024) की रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट पीएम-10 पर है। भोपाल इंदौर जबलपुर मॉडरेट कैटेगरी में हैं। हमीदिया में दलाली का नेटवर्क पकड़ाया: हमीदिया के मैनेजमेंट ने अस्पताल में कुछ कर्मचारियों के साथ 3 दलालों को पकड़ा है। दलालों के इस गिरोह के साथ हमीदिया अस्पताल के कुछ वार्ड बॉय और 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर भी शामिल हैं। युवा कांग्रेस अध्यक्ष के सामने भिड़े कांग्रेसी भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब मंगलवार को इंदौर पहुंचे। यहां कांग्रेस नेताओं ने उनके स्वागत में नियम तोड़ते हुए एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उन्हें बाहर खदेड़ दिया। सीएम बोले-एमपी जैसा लैंड बैंक महाराष्ट्र से बंगाल तक नहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 दिन की विदेश यात्रा पर हैं। मंगलवार को उन्होंने लंदन की होटल ताज में निवेशकों के साथ इन्टरेक्टिव सेशन में चर्चा की। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापार-व्यवसाय को लेकर हर प्रकार से अनुकूलता है। मध्यप्रदेश जैसा लैंड बैंक महाराष्ट्र से बंगाल तक नहीं है गुना में बस्ती में आग लगाई बाइक-ट्रैक्टर फूंके गुना में बंजारा बस्ती में आग लगा दी गई। इससे 8 से 10 घर पूरी तरह जल गए। आग से बस्ती में रखे ट्रैक्टर बाइक दूसरे सामान और अनाज जल गए। आरोपियों ने पुलिस बल पर भी हमला किया उनको भागकर जान बचानी पड़ी। आगजनी और हमले का आरोप भील समाज पर लगाया जा रहा है। धामनोद में सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना धामनोद में बाइक सवार बदमाश मंगलवार को दिनदहाड़े बस स्टैंड के पास युवती से मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हुई है। छाती पर बैठकर पीटने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर जबलपुर में युवक की छाती पर बैठकर उसके मुंह पर मुक्के और चप्पल मारने वाले भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं मारपीट की इस घटना के बाद दहशत में आए पीड़ित युवक ने अपना घर छोड़ दिया है।