भगवान के दर्शन को लेकर उदयपुर के पूर्व-राजघराने में हिंसा राजस्थान के उदयपुर के पूर्व राजघराने में सोमवार रात हिंसा हुई। उदयपुर के सिटी पैलेस में राजघराने के सदस्यों और BJP विधायक विश्वराज सिंह के समर्थकों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इसमें कई लोग घायल भी हुए। महाराणा प्रताप के वंशजों में ऐसा झगड़ा पहली बार सामने आया है। . रिजल्ट के 4 दिन बाद भी महाराष्ट्र CM तय नहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के 4 दिन बाद भी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। BJP महाराष्ट्र में ऑब्जर्वर भेजेगी जो विधायकों से राय लेकर CM के नाम का ऐलान करेंगे। उधर दिल्ली में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे और नाना पटोले ने मीटिंग की। इसमें महाराष्ट्र में कांग्रेस के हार के कारणों की समीक्षा हुई। कांग्रेस के प्रोग्राम में राहुल का माइक बंद राहुल गांधी की स्पीच के दौरान उनका माइक बंद हो गया। 6 मिनट बाद ऑन हुआ तो राहुल ने कहा जो दलितों आदिवासियों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की बात करता है उसका माइक बंद हो जाता है। हिंदुस्तान की 90% आबादी इन्हीं वर्गों से है। माइक जितना ऑफ करना है करो मुझे जो बोलना है मैं बोलूंगा संभल हिंसा के 2 नए वीडियो सामने आए यूपी की संभल पुलिस ने मंगलवार को दो नए वीडियो जारी किए। इनमें चेहरे रुमाल से बांधे उपद्रवी CCTV तोड़ते हुए दिख रहे थे। संभल में मंगलवार को स्कूल खोल दिए गए हैं लेकिन इंटरनेट बैन बरकरार है। संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी अब तक 25 आरोपी अरेस्ट किए गए हैं। पाकिस्तान में इमरान समर्थकों का हिंसक मार्च पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया। इसमें 4 प्रदर्शनकारी और 3 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग मारे जा चुके हैं। इमरान समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद के डी चौक पर कब्जा कर लिया बाद में आर्मी ने इसे खाली कराया इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन का सीजफायर मंजूर इजराइल की वॉर कैबिनेट ने लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच 60 दिन के लिए सीजफायर डील को मंजूरी दे दी है। इसे लेकर मंगलवार देर रात कैबिनेट की मीटिंग हुई थी। इसे 10-1 से मंजूरी मिल गई। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही सीजफायर के प्लान को मंजूरी दे चुके हैं। बांग्लादेश बोला- चिन्मय की गिरफ्तारी पर भारत का बयान बेबुनियाद: बांग्लादेश में इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की गिरफ्तारी पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान पर बांग्लादेश का भी जवाब आया है। बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा- ये बेहद दुख की बात है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को कुछ लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है। रेसलर बजरंग पूनिया चार साल के लिए सस्पेंड नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था जिसके चलते उन पर कार्रवाई हुई। तमिलनाडु से 2 दिन में टकरा सकता है फेंगल तूफान बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान आज चक्रवात में बदल गया है। अगले दो दिन यह तमिलनाडु की तरफ बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 75-80 Kmph की स्पीड से हवाएं चलेंगी। शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार शेयर बाजार में आज आज यानी 27 नवंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 80000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 24200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।