छिंदवाड़ा में तेंदुए की दहशत छिंदवाड़ा के परासिया रोड में तेंदुए की दहशत बरकरार है दरअसल परासिया रोड में पोआमा वानिकी अनुसंधान केंद्र तेंदुए का ठिकाना बन गया है। हालाकि सर्च अभियान के बाद भी पिछले दो दिनों से वन विभाग को तेंदुआ नजर नहीं आया है। इस बीच क्षेत्र में ऐसे पगमार्क मिले है जिसे देखने के बाद माना जा रहा है कि मौजूद मादा तेंदुए के साथ शावक भी हो सकते है। पंजों के निशान मिलने के बाद से सुरक्षा में तैनात विभागीय अधिकारियों ने यहां सुरक्षा के साथ कैमरों की संख्या बढ़ा दी है जिससे शावकों की मौजूदगी का सही पता लगाया जा सके। एसपी ने ली क्राइम बैठक जिले के नए एसपी अजय पांडे ने बीते दिनों पुलिस कंट्रोल रूम में पहली क्राइम बैठक ली जिसमें उन्होंने पुलिस बल को मुस्तैदी के साथ कार्य करने कहा। एसपी ने इस क्राइम बैठक में पुलिस को हिदायत दी कि पुलिसिंग व्यवस्था शहर के हर चौक-चौराहे पर दिखनी चाहिए। बैठक में एसपी अजय पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। सरकारी योजनाओं में ऋण देने में रुचि नहीं ले रहे बैंक सरकार की कई योजनाओं में लोगों को ऋण देने के मामले में बैंक रुचि नहीं ले रहे हैं। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में गत दिवस ली गई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है। कलेकटर ने 15 दिन के अंदर इसमें प्रगति लाने कहा है अन्यथा कार्यवाही की चेतावनी दी है। बैठक में सभी बैंकों के जिला समन्वयक और शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सचिन वर्मा बने सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए एसोसिएशन छिंदवाड़ा के चुनाव गत दिवस संपन्न हुए। इसमें सर्वसम्मति से कन्वेनर(अध्यक्ष) पद पर सीए सचिन वर्मा को चुना गया। सीए सचिन वर्मा अनुभवी सीए है और टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव भी है। सीपीई चैप्टर के डिप्टी कन्वेनर (सचिव) पद पर वरिष्ठ सीए मोहित संचेती को चुना गया। अनुभवी सीए विशाल साहू को कोऑर्डिनेटर एवं कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। अमशाल खान बने अंजुमन के नए सदर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी सदर के चुनाव बुधवार को संपन्न हुए जिसमें अमसाल खान 30 वोटों से विजयी घोषित किए गए। इस मतदान में अमसार खान को 30 मत मिले वहीं फारूक रजा को चार मत मिले। इस तरह से अंजुमन कमेटी के सदर के रूप में अमसार खान विजय घोषित हुए। चुनाव की यह प्रक्रिया तत्कालीन सदर निशादुद्दीन खान और प्रशासन की निगरानी में संपन्न कराई गई। डीसीए क्रिकेट चैपिंयनशिप पीजी कालेज और यूटू फिटनेस क्लब के बीच आज डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप का मैच हुआ जिसमें पीजी कालेज में यूटू फिटनेस क्लब को चार विकेट से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच सतपुड़ा टाईगर क्लब और एसएएफ फाइटर्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें सतपुड़ा क्लब ने एसएएफ फाइटर्स क्लब को 7 विकेट से हराकर सेमिफाइनल में जगह बनाई। प्रभातफेरी : जिनशासन का किया गुणगान गुरैया में सकल जैन समाज की तरफ से इन दिनों वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है। बुधवार को वेदी प्रतिष्ठा परसुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें सकल जैन समाज ने हिस्सा लिया और सभी ने ध्यान सामयिक के साथ मंत्रजप कर श्री तारण त्रिवेणी का पाठ भाव पूजन के माध्यम से जिनशासन का गुणगान किया।