Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Nov-2024

बालाघाट के शहीद चंद्रशेखर नपा स्कूल मैदान में एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान का निर्माण अंतिम चरण में है। कलेक्टर मृणाल मीना ने निरीक्षण कर 31 दिसंबर तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। दिल्ली की सिन कॉट कंपनी टर्फ और बीटोमीन कार्य कर रही है। कलेक्टर ने जिला खेल विभाग को समय पर काम पूरा न होने पर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया। जनवरी में प्रस्तावित अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए मैदान तैयार करने का प्रयास होगा। नपाध्यक्ष भारती ठाकुर और हॉकी संघ के पदाधिकारी भी निरीक्षण में शामिल रहे। बालाघाट में शिक्षिका से दुष्कर्म के आरोपित भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ओबीसी एससी/एसटी एकता मंच ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि 5 दिसंबर तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो 6 दिसंबर को बालाघाट बंद किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेद लिल्हारे ने आरोप लगाया कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही। शिकायत 17 नवंबर को दर्ज कराई गई थी लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। ज्ञापन सौंपने में कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के नेता शामिल रहे। बालाघाट के कोसमी गांव में एफसीआई गोदाम के पास अवैध गांजे के कारोबार की शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर की है। पंच काशी नगपूरे ने आरोप लगाया कि सालिकराम मोमने राहुल मोमने और आतिक चुरे इस कारोबार में शामिल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की वजह से युवा प्रभावित हो रहे हैं और अतिक्रमण कर कारोबार चलाया जा रहा है। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। मामले की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। बालाघाट के परसवाड़ा ब्लॉक में कुलपा से माटे मार्ग का निर्माण अधूरा होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। 20 किमी लंबे इस सड़क का कार्यादेश 2 जनवरी 2023 को जारी हुआ था लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ। आधा-अधूरा निर्माण और डायवर्जन मार्ग की कमी के कारण बारिश में आवाजाही बंद रही। सरपंच पति रेखलाल मरकाम ने बताया कि पुल और पुलियों का कार्य लगभग पूरा है लेकिन सड़क निर्माण नहीं हुआ। 7 करोड़ की लागत से बन रही यह सड़क 12 गांवों को जोड़ेगी और क्षेत्र की दूरी कम करेगी लेकिन देरी से लोग परेशान हैं। बालाघाट नगर पालिका वार्ड 24 में जनसुरक्षा के लिए मकानों के ऊपर से गुजर रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। नपाध्यक्ष भारती ठाकुर सभापति उज्जवल आमाडारे और अन्य अधिकारियों ने 27 नवंबर को विद्युत विभाग के साथ निरीक्षण किया। यह फैसला प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों और निजी निर्माण कार्यों के चलते लिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में मोतीनगर बालाघाट इंग्लिश स्कूल और घनी आबादी वाले इलाके शामिल हैं। नगरपालिका नागरिकों को सुरक्षा और विकास योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है