Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Nov-2024

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन आया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संसद सत्र- तीसरा दिन प्रियंका ने शपथ ली संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन प्रियंका गांधी पहली बार संसद पहुंचीं। उन्होंने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। इस दौरान हाथ में संविधान की कॉपी ली प्रियंका के साथ उनकी मां सोनिया और राहुल गांधी भी संसद पहुंचे। प्रियंका वायनाड सीट से उपचुनाव जीती हैं। संसद सत्र के दूसरे दिन अडाणी मुद्दे पर हंगामा संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में विपक्ष ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा किया। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राहुल गांधी ने रिश्वत मामले को लेकर गौतम अडाणी पर हमला बोला। राहुल बोले उन्हें जेल में होना चाहिए। मोदी सरकार उन्हें बचा रही है अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा याचिका स्वीकार अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका सिविल कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। हिंदू सेना की याचिका पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। कोर्ट ने अल्पसंख्यक मंत्रालय दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को नोटिस भेजा है। एकनाथ शिंदे बोले- मुझे पद की लालसा नहीं महाराष्ट्र के कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपना रुख साफ कर दिया। शिंदे ने कहा मैंने मोदीजी-शाहजी को फोन किया। उनसे कहा कि आपका जो भी फैसला होगा हमें स्वीकार है। BJP की बैठक में आपका कैंडिडेट चुना जाएगा वो भी हमें स्वीकार है। हम सरकार बनाने में अड़चन नहीं डालेंगे संभल हिंसा: 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी पी के संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 100 पत्थरबाजों के पोस्टर जारी किए हैं। इनमें से ज्यादातर के चेहरे ढंके हुए हैं। अब तक 4 महिलाओं समेत 27 उपद्रवी अरेस्ट किए गए हैं। र्विल टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंदों में सेंचुरी लगाई दिल्ली के बिजवासन में ED की टीम पर हमला दिल्ली के बिजवासन इलाके में छापे के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला हुआ। वहां पांच लोग मौजूद थे जिनमें से एक भाग गया। परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है। साथ ही FIR भी दर्ज की जा रही है। कर्नाटक में स्कूली छात्रों से भरी बस पलटी कर्नाटक में स्कूली बच्चों को एजुकेशन ट्रिप पर ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा कोप्पल जिले के गंगावटी में हुआ। बस में वसावी स्कूल के करीब 60 छात्र और 7 शिक्षक सवार थे। हादसे में बच्चों और शिक्षकों को मामुली चोटे ही आई है इजराइल-हिजबुल्लाह में सीजफायर इजराइल ने हिजबुल्लाह के साथ 60 दिन के सीजफायर को मंजूरी दी है। ऐलान के कुछ ही घंटे बाद उत्तरी लेबनान से लोग दक्षिणी लेबनान में लौटने लगे हैं। कई नागरिक हिजबुल्लाह के झंडे और इसके पूर्व चीफ नसरल्लाह की तस्वीरें लिए हुए थे।