बालाघाट। भारत सरकार की धान उपार्जन नीति के तहत 2 दिसंबर से जिले में धान खरीदी शुरू होगी। कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरुवार को जिला पंचायत सभागृह में खरीदी केंद्रों के प्रभारी और नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय पर किसानों को भुगतान धान के परिवहन केंद्रों की व्यवस्थाओं और प्रबंधन पर जोर दिया। निगरानी के लिए जिले की 11 सीमावर्ती चेकपोस्ट पर 99 अधिकारियों की तैनाती का आदेश जारी किया गया। तीन शिफ्ट में मंडी समिति पुलिस कर्मियों और अन्य अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है। बालाघाट। उच्च शिक्षा विभाग खेल कैलेंडर के तहत राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 नवंबर को बालाघाट के मुलना स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे मुख्य अतिथि थीं जबकि पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.आर चंदेलकर और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।पहला मैच छिंदवाड़ा और उज्जैन के बीच खेला गया जिसमें छिंदवाड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्जैन को 4-0 से हराया। दूसरा मैच छतरपुर और रीवा के बीच होना था लेकिन छतरपुर की टीम नहीं पहुंची जिससे रीवा को वॉकओवर मिला। चरेगाव। सार्वजनिक माँ शारदा मंदिर मेला उत्सव समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय राज्य ग्रुप डांस प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा नगर के युवाओं का विशेष योगदान रहा। जज के रूप में सुबास बोप्चे लकी मंदिलवार और सोनाली बिसेन थे। द्वितीय पुरस्कार: तिरोड़ी - ₹6999 तृतीय पुरस्कार: बालाघाट - ₹3999 एकल डांस प्रतियोगिता में चंद्रपुर को ₹6999 और अमरावती को ₹3999 का पुरस्कार मिला। बालाघाट। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने और आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली भर्तियों पर रोक लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान ने बताया कि यह ज्ञापन प्रदेश के सभी 52 जिलों में दिया गया है। उन्होंने स्थाई कर्मियों दैनिक वेतनभोगियों और अंशकालीन कर्मचारियों से चतुर्थ श्रेणी के पद भरने की मांग की। चेतावनी दी गई कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन होगा।