बॉलीवुड १ द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक बार फिर विवादों में घिर गया द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक बार फिर विवादों में घिर गया है। एक्ट्रेस रोजलिन खान ने नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने सिद्धू और शो की टीम से सार्वजनिक माफी की मांग की है। उनका आरोप है कि शो में कैंसर से संबंधित गलत जानकारी शेयर की गई थी जो ऑडियंस को गुमराह कर सकती है नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने कैंसर से लड़ाई के दौरान नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इसका इस्तेमाल किया और इसी से उन्होंने इस बीमारी को हराया। हालांकि यह दावा पूरी तरह से आधारहीन और मेडिकल साइंस के खिलाफ है। रोजलिन जो खुद कैंसर सर्वाइवर हैं का कहना है कि इस तरह के झूठे दावे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को गुमराह कर सकते हैं। यहां तक टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल और अन्य विश्वसनीय संस्थाओं ने इस दावे को झूठा करार दिया है। २ बेटी से दूर होने का दुःख सत्ता रहा है अभिषेक को डायरेक्टर सुजीत सरकार ने खुलासा किया है कि अपकमिंग फिल्म आई वांट टू टॉक की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन आराध्या को याद करके इमोशनल हो जाते थे।डायरेक्टर ने कहा कि यह फिल्म पिता-बेटी के रिश्ते पर बेस्ड है। इस वजह से शूटिंग के वक्त अभिषेक को अपनी 13 साल की बेटी की और याद आती थी।सुजीत सरकार ने यह भी खुलासा किया कि ऑन-स्क्रीन बेटी के साथ इमोशनल सीन्स के दौरान अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के बारे में सोचा करते थे। ३ 2025 में साउथ करेगा धमाकेदार शुरुआत! 53 वर्षीय एक्टर की होगी गेम चेंजर से टक्कर 2025 में साउथ सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर से टकराने को अजीत कुमार की विदामुयार्ची तैयार है जिसकी झलक टीजर में देखने को मिली है नए साल में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनमें बॉलीवुड हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का ढेर होगा. लेकिन कौन शुरूआत करेगा इस पर फैंस की नजरें बनी हुई हैं. इसमें 39 वर्षीय राम चरण की 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही गेम चेंजर की चर्चा भी जोरों से हो रही है. लेकिन पोंगल के मौके पर इस मचअवेटेड फिल्म से टकरानी 53 वर्षीय एक्टर अजीत कुमार की विदामुयारची 14 जनवरी को रिलीज होने वाली है जिसकी पहली झलक टीजर में देखने को मिली है. वहीं फैंस फिल्म की तुलना हॉलीवुड से करते हुए नजर आ रहे हैं. ४ एक बार फिर रजनीकांत का दिखेगा एक्शन अवतार जेलर 2 के 6 कैरेक्टर्स के सामने आए धांसू पोस्टर फैंस बोले- ब्रेकिंग बैड वर्जन‘थलाइवा’ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जेलर 2’ का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर छा गया है जिसमें 73 वर्षीय रजनीकांत और मोहनलाल की झलक ने फैंस को दीवाना बनाया गया है.‘बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर हिट का टैग लेने वाली रजनीकांत की फिल्म के नए पोस्टर में हर एक कैरेक्टर का दमदार लुक सामने आया है. प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े पोस्टर्स शेयर कर कैप्शन में लिखा “जब ‘जेलर के कैरेक्टर्स इंचार्ज हों तो कोई आधा-अधूरा काम नहीं होता.” ५ मरून कलर साड़िया यूट्यूब पर 218 मिलियन के पा बॉलीवुड की बात की साऊथ की बात की तो भाई भोजपुरी सिनेमा कैसे पीछे रह सकता है वैसे आपको बता दे भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है मरून कलर साड़िया यूट्यूब पर 218 मिलियन के पार निरहुआ-आम्रपाली दुबे की सादगी का जादू है कायम: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर साड़िया ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है और इसे देखने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सुपरहिट है. अब तो पार्टीज में भी भोजपुरी गाना खूब छाया रहता है इस गाने के बिना पार्टी अधूरी लगती है. गाने में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने देसी अंदाज से सभी को दीवाना बना ले रहे हैं.