Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Nov-2024

संभल हिंसा- कोर्ट में पेश नहीं हुई सर्वे रिपोर्ट संभल हिंसा का आज 6वां दिन है। शुक्रवार यानी जुमा को देखते हुए पूरे शहर में फोर्स बढ़ा दी गई। संवेदनशील इलाकों की बैरिकेडिंग की गई है। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा- सभी अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे। एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम केंद्रीय मंत्री पद का ऑफर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के घर गुरुवार को देर रात तक बैठक के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और NCP लीडर अजित पवार मुंबई लौट आए हैं एकनाथ शिंदे ने कल बैठक के बाद कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा हुई है। महायुति की एक और बैठक मुंबई में होगी गहलोत बोले-800 साल पुरानी अजमेर दरगाह पर कोर्ट केस गलत: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अजमेर दरगाह परिसर में शिव मं​दिर ​होने के दावे से उठे विवाद को लेकर बीजेपी आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने कहा- 15 अगस्त 1947 तक बने जो भी धार्मिक स्थान जिस स्थिति में हैं वे उसमें रहेंगे यह कानून बना हुआ है। उन पर सवाल उठाना गलत है। पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर छापा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छापामारी की। घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है इसके अलावा मुंबई और उत्तर प्रदेश में करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही है स्पीकर बोले- सदन सबका देश चाहता है संसद चले संसद के शीतकालीन सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। लोकसभा में सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत है। मैं आशा करता हूं सभी सदस्य सदन को चलने देंगे। देश की जनता संसद के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है। सदन सबका है देश चाहता है संसद चले। 8 राज्यों में कोहरा लाहौल-स्पीति में तापमान -11º देश के उत्तरी राज्यों के साथ-साथ अब मध्य भारत के राज्यों में भी ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने 8 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इनमें हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा बिहार उत्तर प्रदेश दिल्ली ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। पुतिन बोले- ट्रम्प अभी भी सुरक्षित नहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। CNN के मुताबिक पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जीतकर ट्रम्प ने एक बड़ी परीक्षा पास कर ली है लेकिन अभी भी वे सुरक्षित नहीं हैं। बांग्लादेश इस्कॉन ने चिन्मय प्रभु को सभी पदों से हटाया बांग्लादेश इस्कॉन ने चिन्मय प्रभु को सभी पदों से हटा दिया। संगठन के जनरल सेक्रेटरी चारू चंद्र दास ब्रह्मचारी ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी गतिविधियों का इस्कॉन से कोई ताल्लुक नहीं है। इससे पहले दोपहर में ढाका हाईकोर्ट ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग को खारिज कर दिया। हेमंत सोरेन झारखंड के CM बने JMM लीडर हेमंत सोरेन को गवर्नर संतोष गंगवार ने झारखंड के CM पद की शपथ दिलाई। वे चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं। मंत्रिमंडल विस्तार बाद में होगा। समारोह में राहुल गांधी प. बंगाल की CM ममता बनर्जी सपा चीफ अखिलेश यादव RJD नेता तेजस्वी यादव समेत INDIA ब्लॉक के कई लीडर्स मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम्र उम्र के लिए सोशल मीडिया बैन ऑस्ट्रेलियाई संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला बिल पास किया है। अब बच्चे फेसबुक-इंस्टाग्राम टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे।