Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
29-Nov-2024

पहले इमारतें गिराए फिर गुमठी हटाये अतिक्रमणकारियों ने निगम अमले की सुनाई खरी-खरी शहर के चंदनगांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे शुक्रवार को नगर निगम अमले को गुमठीधारकों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। गुमठीधारकों ने आरोप लगाया कि शहर में नियमों के विपरीत बनी बड़ी इमारतों पर कार्रवाई नहीं होती जबकि छोटे व्यापारियों पर नगर निगम कार्यवाही करता है । इसी को लेकर विरोध के चलते निगम अमले को बिना कार्रवाई ही वापस लौटना पड़ा। गुमठीधारकों ने मांग की कि पहले बड़ी इमारतों पर कार्रवाई हो फिर गुमठियां हटाई जाएं। वहीं परासिया मार्ग और गुरैया सब्जी मंडी जैसी जगहों पर भी अवैध निर्माणों किए जा रहे है। लेकिन नगर निगम सिर्फ नोटिस तक सीमित है। गुमठीधारकों के कार्यवाही का विरोध को स्थानीय लोगों का समर्थन मिला है। कलेक्टर ने बिछुआ क्षेत्र के ग्रामों में किया निरीक्षण कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बिछुआ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। सबसे पहले उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर मवेशियों की उचित देखभाल और सुविधाओं के निर्देश दिए। इसके बाद चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। दौरे के दौरान कलेक्टर ने विकास कार्यों का जायजा लिया और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। सड़क पर सरेआम उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने निकाला जुलूस शहर के पुलिस पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर खुलेआम उत्पात मचाने वाले तीन आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि गुरुवार रात 8 बजे सूचना मिली कि पुलिस पेट्रोल पंप के पास आपस मे बाइक टकराने के बाद तीन लोगों ने एक युवक की पिटाई कर सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम का वीडियो कुछ देर बाद वायरल हो गया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज किया । शुक्रवार दोपहर पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोतवाली से शहर के प्रमुख मार्गों से उनका जुलूस निकाला गया और तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया मिर्च पाउडर झौंककर डिलेवरी बॉय को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार चौरई थाना अंतर्गत ग्राम कुंडा में गुरूवार देर रात आंखों में मिर्च झौंककर डिलेवरी बॉय राजेश दहिया से पार्सल और नकदी रकम लूटने के मामले का पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारो आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर इन्हें जेल भेजनदिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का माल और नगद बरामद कर लिया है। “हम होंगे कामयाब” अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक एसपी अजय पांडे के निर्देशन में महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक त्रिशला मित्तल और टीम ने शुक्रवार को राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। होमसाइंस विभाग की एचओडी डॉ. अर्चना मैथ्यू की उपस्थिति में जेंडर आधारित हिंसा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 और SHE BOX पोर्टल की जानकारी दी गई। कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई। कार्यक्रम में बाल विवाह और पाक्सो एक्ट के कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की गई। छात्राओं और शिक्षकों को 1098 181 या 100 नंबर पर ऐसी घटनाओं की सूचना देने का आग्रह किया गया। अभियान ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। डीईओ ने लंबित वेतन और परीक्षा तैयारियों पर प्राचायो से की चर्चा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को संकुल प्राचार्यों की बैठक आयोजित की गई। डीईओ गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन पेंडिंग है और कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। ऑनलाइन कार्यों में तकनीकी समस्याओं की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं को एक सप्ताह के भीतर हल कर लिया जाएगा। इसके साथ ही आगामी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तैयारियों पर भी चर्चा की गई और आवश्यक जानकारी मांगी गई। बैतूल विधायक की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यशाला का आयोजन कल छभाजपा जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं सांसद बंटी विवेक साहू जी की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय में शनिवार को सायं 4 बजे आयोजित की गई जाएगी । इस जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला पदाधिकारी सांसद विधायक भाजपा मंडल अध्यक्ष मोर्चो के जिलाध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष महापौर नगरपालिका एवं नगपरिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला निर्वाचन टोली मंडल पर्व सहयोगी अपेक्षित रहेंगे नगर निगम ने राजस्व वसूली को लेकर की समीक्षा बैठक... निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर निगम उपायुक्त कमलेश निरगुडकर ने सभाकक्ष में राजस्व वसूली की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि लगभग एक वर्ष बाद संपत्ति कर बिल सोमवार से वितरित किए जाएंगे। 5 दिसंबर से सभी 48 वार्डों में संपत्ति कर और जलकर वसूली के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। उपायुक्त ने सहायक राजस्व निरीक्षकों को मिनी कैंप लगाने और शत-प्रतिशत बिल वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बकायादारों से सख्ती से वसूली लोक अदालत के नोटिस जारी करने और नल कनेक्शन विच्छेद करने का निर्देश भी दिया गया। जलकर रिकॉर्ड त्रुटि सुधार पर भी चर्चा की गई।