Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
30-Nov-2024

मशाल जुलूस में भड़की आग 50 से ज्यादा लोग झुलसे खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आग भड़क गई जिससे 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए। घटना गुरुवार देर रात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है इसमें दिख रहा है कि लोग तेजी से भाग रहे हैं। मप्र में पब्लिक सेफ्टी एक्ट लागू करने की तैयारी शादी बर्थडे धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रम जैसे किसी भी आयोजन जहां 100 या उससे अधिक लोग इकट्ठा हो रहे हों वहां सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी होगा। इसका पालन न करने पर आयोजक को 10 हजार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। भाजपा विधायक की बेटी से घर में घुसकर मारपीट सागर के देवरी से भाजपा विधायक की बेटी से घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप विधायक के भतीजे पर हैं। पीड़ित ने गुरुवार को एसडीओपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी ने मेरे सिर पर पिलर मारा। मेरा गला दबाया और जान से मारने की धमकी दी; भाजपा विधायक बोले-महाकाल के आसपास मुसलमानों की दुकानें न हों उज्जैन आए हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने महाकाल मंदिर के आसपास की दुकानों का सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने कहा महाकाल मंदिर पवित्र और प्राचीन स्थल है। मंदिर से 50 किलोमीटर दूर तक कोई भी मुसलमान की होटल नहीं रहना चाहिए। सीएम बोले- एमपी में खुलेंगे लैंग्वेज इंस्टीट्यूट यूके की यात्रा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार 28 नवंबर से 29 नवंबर तक जर्मनी के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने जर्मनी के बावेरिया स्टेट के मंत्री और स्टेट चांसलर-इन-चीफ डॉ. हरमन से मुलाकात की। पचमढ़ी से भी ठंडा भोपाल पारा 8.2 डिग्री मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रात हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ठंडी हो गई है। गुरुवार-शुक्रवार की रात भोपाल में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पचमढ़ी में पर 9.6 डिग्री रहा। सबसे ठंडा पूर्वी हिस्से का मंडला शहर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 6.8रहा। धीरेंद्र कृष्ण ने रामराजा मंदिर में धर्म ध्वजा फहराई: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा अंतिम दौर में है। शुक्रवार सुबह तिगैला से शुरू हुई यात्रा ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंच गई है। यहां पं. शास्त्री ने पूजा-अर्चना के बाद धर्म ध्वजा फहराई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इंदौर-बेंगलुरु फ्लाइट का समय बदलेगा इंदौर एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के समय में बदलाव किया जाएगा। दरअसल यह फ्लाइट शुरू होने के बाद से लगातार अपने शेड्यूल से देरी से उड़ान भर रही है।