Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
30-Nov-2024

१ पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा का नाम आने से भड़के राज 29 नवंबर को पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी के घर में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट का छापा पड़ा था। राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापेमारी हुई थी। हालांकि अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम आने पर राज कुंद्रा ने भड़ककर एक स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने कहा है कि बार-बार पत्नी का नाम घसीटा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। २ अल्लू अर्जुन ने की भूषण कुमार की तारीफ पुष्पा-2 के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया था जहां फिल्म की कास्ट समेत मेकिंग से जुड़े कई लोग भी शामिल हुए। इस दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की तारीफों में पुल बांधें हैं। ३ मलाइका अरोड़ा के हाय गर्मी गाने के हुक स्टेप को देख भड़कीं गीता कपूर चैंपियंस का टशन के प्रोमो में रेमो और मलाइका अरोड़ा को हिट सॉन्ग हाय गर्मी पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं हुक स्टेप करते हुए मलाइका नजर आ रही हैं जिसके बाद गीता कपूर काफी नाराज दिख रही हैं. वह कहती हैं ज्यादा हो रहा है अभी. यह बहुत वल्गर लग रहा है. ४ बिग बॉस के घर में बढ़ा जबरदस्त ड्रामा मेकर्स ने आगे बढ़ा डाली ग्रैंड फिनाले की डेट जब भी बिग बॉस के घर में घरवालों के तेवर पारा हाई कर देते हैं. तब पॉपुलैरिटी भी हाई होती है और फैन्स की डिमांड पर सीजन को आगे बढ़ाना ही पड़ता है.बिग बॉस के मेंबर्स का ड्रामा अब हाथ से बाहर जा चुका है. इस ड्रामे का असर कुछ यूं हुआ है कि बिग बॉस की पॉपुलैरिटी भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. और पॉपुलैरिटी बढ़ने का सीधा सा इशारा ये होता है कि अब बिग बॉस के सीजन का फिनाले कुछ दिन के लिए टलने वाला है. ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो बिग बॉस के डाई हार्ड फैन हैंअब फिनाले 15 दिसंबर को न होकर 22 दिसंबर हो सकती है. ५ घबराइए मत! सिनेमाघरों में नहीं है इस हफ्ते नई फिल्में तो इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डालिए नजर वीकेंड नहीं रहेगा खाली ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज लगातार आ रही हैं. वहीं नवंबर के आखिरी हफ्ते में कुछ शानदार सीरीज और फिल्में देखी जा रही हैं. इससे पहले दिसंबर शुरू हो आप अभी इन सीरीज और फिल्मों को देख डालें.नवम्बर एंड में ओ टी टी लाये है लकी भास्कर सिकंदर का मुकद्दर द ट्रंक पैराशूट ब्लडी बेगर