:वाराणसी कैंट स्टेशन पर आग 200 गाड़ियां जलीं; वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भीषण आग लग गई। पार्किंग में खड़े 200 वाहन जल गए। 90 मिनट तक बाइक की टंकिया फटती रहीं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तड़के 3 बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट से हादसा होने की आशंका जताई है। शिंदे ने CM पद के बदले गृह-वित्त मंत्रालय मांगा महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने को लेकर पेच फंस गया है। महायुति सरकार में CM पद के बदले एकनाथ शिंदे ने गृह और वित्त मंत्रालय मांगा है। सूत्रों के मुताबिक BJP इसके लिए राजी नहीं है इसलिए मुंबई में होने वाली गठबंधन की बैठक टाल दी गई। ये मीटिंग अब 1 दिसंबर को हो सकती है। इसी दिन मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। . SC का आदेश- संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि संभल की जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। साथ ही ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक कोई एक्शन न ले। संभल में 24 नवंबर को मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई। हिंदू पक्ष का दावा है कि जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इस पर संभल कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। खड़गे बोले- कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक बदलाव की जरूरत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की हार को लेकर दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग हुई। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पार्टी को मजबूत करने के लिए ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की जरूरत है। राज्य चुनावों में उम्मीद से कम प्रदर्शन हमारे लिए चुनौती है। पार्टी नेताओं में एकता की कमी हमें नुकसान पहुंचा रही है। हमें चुनावी रणनीति में भी सुधार करना होगा कश्मीर में -3.4° MP में 36 साल का रिकॉर्ड टूटा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी के कारण देश के उत्तरी राज्यों में ठंड का असर बरकरार है। उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश बिहार पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर दरगाह दीवान बोले-कच्ची कब्र के नीचे मंदिर कैसे होगा? अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार होने के बाद देशभर में विवाद खड़ा हो गया है। इस फैसले के बाद से भाजपा-कांग्रेस के नेता समेत अन्य पार्टियों के नेता अपने अलग-अलग बयान दे रहे हैं।