Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Nov-2024

किसान गर्जना संगठन ने धान का समर्थन मूल्य ₹3100 प्रति क्विंटल और ₹800 बोनस देने की मांग पर संघर्ष तेज कर दिया है। संगठन अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा सरकार ने ₹3100 प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं हुआ। किसानों ने मुख्यमंत्री को 28 नवंबर तक मांग पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था जो अनसुना रहा। संगठन ने अब सभी धान खरीदी केंद्रों पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की घोषणा की है। गायत्री परिवार द्वारा शनिवार को पीजी कॉलेज के पास सिद्धपीठ हनुमान मंदिर से निकाली गई 1008 कलश यात्रा में शामिल दो महिलाओं के गले से अज्ञात चोरों ने सोने की चैन और मंगलसूत्र चोरी कर लिए। पीड़ित पुनवंता बाई नगपुरे (भटेरा चौकी) और यशोदा भगत (मोतीनगर) ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। यशोदा भगत का डेढ़ तोले का मंगलसूत्र पूजा के बाद चोरी हुआ जबकि पुनवंता बाई ने बताया कि पूजा के दौरान किसी ने उनकी चैन खींच ली। घटना के बाद दोनों महिलाएं थाने पहुंचीं। शांतिकुंज हरिद्वार के राष्ट्र जागरण अभियान के तहत डोंगरिया में 30 नवंबर से पांच दिवसीय 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सिद्धपीठ हनुमान मंदिर से 1008 कलशों की भव्य यात्रा निकालकर हुआ। यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर कालीपुतली चौक मेन रोड महावीर चौक और अंबेडकर चौक होते हुए संपन्न हुई। आकर्षक झांकियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। महायज्ञ के दौरान 4 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे जिसमें गायत्री परिवार के सदस्य सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के तहत राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28-30 नवंबर तक मुलना स्टेडियम में हुआ। फाइनल मैच छिंदवाड़ा के राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय और भोपाल विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। छिंदवाड़ा की रमा ने शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन मध्यांतर से पहले भोपाल ने बराबरी कर ली। मैच 1-1 से ड्रॉ रहा और पेनाल्टी शूटआउट में भोपाल ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में डीएफओ अभिनव पल्लव प्राचार्य डॉ. पी.आर. चंदेलकर और अन्य अतिथि मौजूद रहे। 30 नवंबर को जैन स्थानक भवन में धर्मावलंबियों की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता भुनेश्वर रजक ने की। बैठक में फरवरी में होने वाले भागवत महापुराण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। यह कार्यक्रम लामता स्थित भोज लॉन ढूंटी रोड पर आयोजित होगा। इसका उद्देश्य लोगों को धर्म से जोड़ना हिंदुत्व को जागृत करना और गौवंश को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के जरिए सर्व समाज में अध्यात्म और धर्म की भावना को जलधारा की तरह फैलाने पर जोर दिया गया।