Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Dec-2024

भोपाल इज्तिमा का समापन: चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा सोमवार को दुआ-ए-खास के साथ खत्म हुआ। मौलाना साद ने मोहब्बत और ईमानदारी की सीख दी। 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। दुआ के बाद 2000 जमातें देशभर में रवाना हुईं। भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक प्रबंधन किया गया। पहले पैदल फिर दुपहिया उसके बाद चारपहिया वाहन निकलने दिए गए। ट्रेनों से जाने वालों को विशेष व्यवस्था से स्टेशन पहुंचाया गया।