Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Dec-2024

१ विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का किया ऐलान :सोशल मीडिया पर दी जानकारी बोले- घर वापस जाने का समय आ गया है 2th फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक देर रात एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया। एक्टर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। जैसे ही यह खबर सामने आई विक्रांत के फैंस हैरान और मायूस हो गए। विक्रांत ने अपनी पोस्ट में लिखा है हेलो पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति पिता बेटे और अभिनेता के रूप में भी। तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। २ 17 दिनों की बॉक्स ऑफिस पर ₹28.करोड़ लाख की 25 की कमाई की गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म ने अपने 17 दिनों की परफॉर्मेंस में अब तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹28.करोड़ लाख की 25 की कमाई की है. पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने पर यह विक्रांत के सोलो लीड करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई. हालांकि जल्द ही इसकी तुलना पिछले साल की विक्रांत की हिट फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल से होने लगी. क्योंकि इसके डेली नंबर में उस रेट से बढ़त नहीं देखी गई. ३ पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़े रिकॉर्ड : 24 घंटे में बिकी 3 लाख से ज्यादा टिकट पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर की रात 12 बजे शुरू हुई। एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2: द रूल तेजी से कमाई कर रही है। फिल्म की प्री-सेल्स ने पठान गदर-2 और जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटे में पुष्पा 2 के 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए हैं। ४ गोविंदा ने बताई भांजे के साथ लड़ाई की असल वजह: बोले- पत्नी ने हमेशा कृष्णा की साइड ली हैगोविंदा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे थे। यहां उन्होंने भांजे कृष्णा अभिषेक को गले लगाया और 7 साल की लड़ाई खत्म की। गोविंदा के कहने पर कृष्णा ने सबके सामने मामी सुनीता से माफी मांगी।गोविंदा ने आगे कृष्णा को सुनीता से माफी मांगने को कहा क्योंकि वह पूरे परिवार से बहुत प्यार करती हैं। मामा की बात का मान रखते हुए कृष्णा ने मामी से तुरंत माफी मांगी। ५ आराध्या की बर्थडे पार्टी में मौजूद थे अभिषेक: पार्टी के वीडियोज आए सामने कपल ने ऑर्गनाइजर्स का शुक्रिया अदा किया ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में कपल की बेटी आराध्या 13 साल की हुई हैं। आराध्या की बर्थडे पार्टी आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर्स ने हाल ही में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन भी पार्टी में दिखाई दे रहे हैं। आराध्या की बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज करने के लिए दोनों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर इवेंट प्लानर्स का शुक्रिया अदा किया।