बुलेटबाजों का पुलिस ने उतारा भूत जीतने का साइलेंसर नहीं उससे ज्यादा का चालान कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले आठ वाहन चालकों पर कार्रवाई की। टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि ये वाहन चालक हैवी आवाज वाले साइलेंसर का उपयोग कर पटाखा जैसी आवाजें निकाल रहे थे जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे और बाइक में लगे मोडिफाइड साइलेंसर हटवाए गए। इसी के साथ पुलिस ने सभी वाहन चालकों को सख्त लहज़े में समझाते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है । सभी विभागीय अधिकारी सप्ताह में 2 दिन फील्ड में विजिट करे : कलेक्टर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग सी.एम.एच.ओ जिला आपूर्ति अधिकारी माइनिंग ऑफिसर सहित सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सप्ताह में कम से कम 2 दिन फील्ड पर जरूर जाएं और देखें कि आपके विभाग की संस्थाएं किस तरह से चल रही हैं। अंतिम छोर तक आपके विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं। आंगनबाड़ी केंद्रों स्कूलों पीडीएस दुकानों स्वास्थ्य केंद्रों की ग्राउंड फंक्शनिंग ठीक से सुनिश्चित हो। सभी एसडीएम स्वयं भी फील्ड में जाएं और ब्लॉक लेवल अधिकारियों से टूर प्रोग्राम और निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त कर समीक्षा करें। माइनिंग ऑफिसर खदानों का औचक निरीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन भेजा करें। उन्होंने अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को भी स्कूलों का औचक निरीक्षण लगातार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने दुष्कर्म और महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस देहात थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म और महिला से छेड़छाड़ के दो मामलों में पुलिस ने दोनो आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने बताया कि 21 नवंबर को शादी समारोह के दौरान 20 वर्षीय आरोपी देवेन्द्र उइके द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। नाबालिग पीड़िता ने 26 नवंबर को परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई। वहीं अन्य एक महिला से छेड़छाड़ के एक आरोपी को भी पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत के नेतृत्व दोनो आरोपियों का जुलूस निकाल उन्हे न्यायालय में पेश किया गया। ठंड से कांपा शहर निगम नही जला सका अलाव जिले सहित शहर में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन बेहाल कर दिया है । लेकिन इतनी सर्दी के बावजूद भी नगर निगम द्वारा अब तक शहर में किसी भी जगह अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से ठंड बढ़ रही है जिससे राहगीर और बेघर लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। शहर में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास न तो घर है और न ही छत और वे सड़कों पर सर्द रातें गुजार रहे हैं। हर साल निगम द्वारा सर्दियों में अलाव की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस बार अब तक कोई पहल नहीं हुई। अब देखना होगा कि नगर निगम अधिकारी कब इस ओर ध्यान देंगे। दर्दशा के आंसू बहा रहा शहर का दीनदयाल पार्क शहरवासियों के मनोरंजन और फिटनेस के लिए बनाए गए शहर के दीनदयाल पार्क की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। पार्क के बीचों-बीच बना फव्वारा वर्षों से बंद पड़ा है जिसमें काई और शराब की बोतलें जमा हैं। बैठने के लिए लगाई गई सीमेंट की कुर्सियां टूटी हुई हैं और बच्चों की फिसलपट्टी जर्जर हो चुकी है। पीछे की रैलिंग और तार गायब होने से शाम होते ही यहां आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है। शराबखोरी और अवैध गतिविधियां अब आम बात हो गई हैं। आधी लाइटें खराब हैं जिससे अंधेरा छा जाता है। अब देखना होगा दर्दशा के आंसू बहा रहा पार्क कि नगर निगम कब सुध लेता है। महापौर ने वार्ड 48 पोआमा में लगाई जन चौपाल आपका महापौर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महापौर विक्रम अहाके ने सोमवार को शहर के वार्ड क्र 48 पोआमा में जन चौपाल लगाई। इस दौरान स्थानी निवासियों मिलकर उनकी समस्याओं और उनके मुद्दों पर चर्चा की और नगर निगम द्वारा स्थानीय स्तर पर जन समस्या निवारण कैंप लगाने का आश्वासन दिया। महापौर ने केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ वार्डवासियों तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। वार्डवासियों ने महापौर के इन प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया। महापौर विक्रम अहके की एकता पार्क में निगम कर्मचारियों के साथ बैठक छिंदवाड़ा शहर के पार्कों की सौंदर्यता बढ़ाने हेतु महापौर विक्रम अहके ने सोमवार को एकता पार्क में नगर निगम कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महापौर ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नियमित साफ-सफाई और पार्कों के झूलों एवं उपकरणों के रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छिंदवाड़ा को नंबर 1 बनाने के लिए जन जागरूकता के उपायों पर सुझाव मांगे। बैठक में निगम स्वच्छता सभापति प्रवीणा जगेंद्र अलडक सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही बैठक में महापौर ने एकता पार्क में जल्द ट्रेन शुरू करने का भी आश्वासन दिया है। डॉ. सनव्वर पटेल का जन्मदिन सेवा और उत्साह के साथ मनाया गया मप्र वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनव्वर पटेल का जन्मदिन रविवार को धूमधाम से मनाया गया। प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को फल वितरित किए गए और परिसर में पौधारोपण किया गया। शाम को पुराना बैल बाजार स्थित कर्बला चौक पर आतिशबाजी के बीच केक काटा गया। इस आयोजन में जिला वक्फ कमेटी और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के तत्वावधान में सामाजिक सेवा को प्राथमिकता दी गई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष रिजवान कुरैशी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।