Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Dec-2024

उत्तराखंड के ऐतिहासिक युद्ध स्थल के खलंगा में खलंगा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया और इस मौके पर हज़ारों लोग खलंगा मेले में पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने कहा कि ये ऐतिहासिक स्थल है और सीएम साहब ने यहां मेले के आयोजन के लिए पांच लाख रुपए स्वीकृत किए है इसके साथ साथ खलंगा मेले को राजकीय पर्व के कैलेंडर में जगह देने की भी बात की है इसके साथ गोरखा समुदाय के लिए गोरखा कल्याण परिषद बनाने के लिए भी सीएम से मांग की गई है। देहरादून के जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जाता है और जनसुनवाई में लोगों को शिकायत सुन उनपर त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए जाते है। जनसुनवाई के बारे में मीडिया से बात करते हुए देहरादून जिलाधिकारी सवीन बंसल ने कहा कि आज जनसुनवाई में 96 शिकायत आई है और हमेशा कोशिश यही रहती है कि ज्यादातर मामलों को यही निपटा दिया जाए कुछ मामलों में जांच और विजिट भी ज़रूरी रहती है सभी बातों को ध्यान में रखकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाते है। केदारनाथ उपचुनाव में मोदी मैजिक के सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने भी जनता पर नाराजगी जाहिर करी। उन्होंने कहा की जनता यदि मोदी मैजिक ही चाहती है तब फिर क्यों केदारनाथ को खंडित करने की बात कहती है क्यों बेरोजगारी महंगाई खराब सड़कों की बात करती है। साथी उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक दल के तौर पर कांग्रेस प्रयास कर रही है लेकिन यदि जनता जादूगर ही चाहती है तो वही सही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को डाट काली मंदिर देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देहरादून में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का कार्य अन्तिम चरण में हैं। इस एक्सप्रेसवे का तेजी से निर्माण होने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री आवास पर पुष्कर सिंह धामी ने पहली जौनसारी फीचर फिल्म मेरे गांव की बाट का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया l इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि फिल्म के जरिए लोग जौनसार की समृद्ध संस्कृति विरासत से परिचित होंगे राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है l पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद अब पहली जौनसारी फीचर फिल्म बनकर तैयार हो गई है l काफी दिनों से झबरेड़ा क्षेत्र में लगातार जलाई जा रही प्लास्टिक को लेकर प्रशासन ने आज गंभीरता दिखाते हुए झबरेड़ा और कोटवाल आलमपुर में छापेमारी करते हुए एक कोल्हू को झबरेड़ा और 5 कोलूहो को कोट वाल आलमपुर में सीज किया l आज क्षेत्र में पहुँची प्रशासन की टीम ने क्षेत्र के कोल्हुओं का औचक निरीक्षण किया जिसमें 6 कोलूहो पर भारी मात्रा में प्लास्टिक पाई गई जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को इन कोलुओ से हो रहे प्रदूषण से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसी के चलते आज प्रशासन की टीम ने कोलुहो पर कारवाही करते हुए कड़ी चेतावनी भी दी l