अकाल तख्त ने सुखबीर बादल को टॉयलेट धोने की सजा दी श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को स्वर्ण मंदिर में बाथरूम और जूठे बर्तन साफ करने की सजा सुनाई है। उन्हें गोल्डन टेंपल में 2 दिन सेवा करनी होगी। बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु के वकील पर हमला बांग्लादेश में देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु के केस की पैरवी करने वाले वकील पर हमला हुआ है। यह दावा कोलकाता में इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने किया है उनकी गलती यह थी कि उन्होंने कोर्ट में चिन्मय प्रभु का बचाव किया। कट्टरपंथियों ने उनके घर में तोड़फोड़ की और उन पर बेरहमी से हमला किया। संसद में अडाणी-संभल हिंसा पर विपक्ष का प्रदर्शन संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को छठवां दिन है। सदन शुरू होने से पहले विपक्षी INDIA ब्लॉक के नेताओं ने अडाणी और उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए। सपा और TMC शामिल नहीं हुए। शिंदे के बंगले वर्षा पर दोपहर 2 बजे मीटिंग महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सरकारी बंगले वर्षा पर आज दोपहर 2 बजे बड़ी बैठक होनी है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में भाजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और NCP लीडर अजित पवार शामिल होने की संभावना है। इस बैठक में मंत्रालयों पर फैसला लिया जा सकता है। बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने 18 मार्च को कहा था कि हरिहर मंदिर में जल्द से जल्द पूजा होनी चाहिए यूपी के किसानों का दिल्ली में प्रदर्शन यूपी के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया। वे संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली की तरफ बढ़े तो पुलिस ने चिल्ला बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी जिसे किसानों ने तोड़ दिया। इसके बाद किसान नेताओं की ग्रेटर नोएडा नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक। इसमें किसानों ने एक हफ्ते तक दिल्ली कूच नहीं करने का फैसला किया। दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट बोला- पाबंदियां कम नहीं होंगी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लगी पाबंदियां अभी जारी रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले तीन दिनों में AQI लेवल में गिरावट देखने के बाद ही GRAP-IV पाबंदियों में ढील दी जाएगी। कोर्ट ने 18 नवंबर से GRAP-IV की पाबंदियां लगाई हैं। तमिलनाडु CM बोले- तूफान फेंगल से 12 मौतें हुईं बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान के असर के चलते तमिलनाडु में 12 मौतें हुईं। यह बात मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को लिखे लेटर में बताई। उन्होंने लिखा- हमारी पूरी कोशिश के बावजूद सब कुछ तहस-नहस हो गया।