भोपाल गैस कांड की भर्ती को 40 वर्ष पूरे हो चुके हैं । दो-तीन दिसंबर 1984 कि वो रात जब लोग अपने घरों में आराम से सो रहे थे । तभी अचानक डॉउ केमिकल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से हुए गैस कांड ने भोपाल के लोगों को मौत की नींद सुला दिया । भोपाल की जनता जब तक कुछ समझ पाती तब तक हजारों की संख्या में भोपाल की सड़कों और घरों में लाशें बिछ चुकी थीं । और जो लोग जिंदा बचे थे वह आज तक गैस कांड का दंश स झेल रहे हैं । गैस कांड की 40 वीं बरसी पर ईएमएस टीवी की टीम यूनियन कार्बाइड स्थित जेपी नगर पहुंची जहां बड़ी संख्या में लोग गैस कांड की बरसी पर इकट्ठा होकर सरकार से मुआवजा और इलाज की मांग कर रहे थे । ---------------- #news #newsupdate #bhopalgastragedy #gasleak #chemical #gas #speech #tragedy #bhopal #bhopalnews #victims #mpnews #madhyapradesh #mohanyadav #history #1984 #disaster