Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Dec-2024

एंकर -राजधानी देहरादून में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा हिंदू युवती के साथ आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग करने का मामला सामने आया है इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पहाड़ के लोगो के साथ डांस कर रहे है। यह वीडियो ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है जहाँ वह उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध कुमाऊँनी लोकगीत बेडु पाको बारमासा गाने में पहाड़ी अन्दाज़ में डांस करते हुए देखे गए। आपको बता दें महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराखंड से गहरा संबंध है। धोनी का परिवार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। साइबर फ्रॉड ना सिर्फ आमजन के लिए बल्कि पुलिस के लिए भी एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं इसलिए पुलिस अपनी कार्रवाई के साथ जागरूकता फैलाने का काम भी कर रही है। इसके संबंध में साइबर सीओ देहरादून ने बताया कि अक्सर लोगों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के दौरान एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई जाती है इस एप्लीकेशन के आपके मोबाइल में इंस्टॉल होते ही यह आपकी निजी जानकारी जैसे कॉल डिटेल एसएमएस को प्राप्त कर लेता है जिससे आपके साथ साइबर फ्रॉड होने की संभावनाऐं बढ़ जाती है जिससे आपका अकाउंट भी खाली हो सकता है। इसलिए सोशल मीडिया वेबसाइट्स इस्तेमाल करने के दौरान बेहद सावधानी बरतनी जरूरी है जिससे आप साइबर फ्रॉड से बचे रहें। कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने मोदी और धामी के विकल्प को लेकर कहा कि कांग्रेस के पास मोदी और योगी से भी बेहतर विकल्प मौजूद है भाजपा केवल देश और प्रदेश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है जहां एक तरफ बीजेपी 400 के बाहर का नारा लेकर अकेले के दम पर सरकार बनाने की बात कर रही थी वही उन्हें दो-दो बैसाखियों का सहारा लेकर केंद्र में अपनी सरकार बनाई है उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है इसी को लेकर देहरादून जिले के कांग्रेस नगर निकाय प्रभारी प्रकाश जोशी देहरादून पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर प्रकाश जोशी ने कहा कि सरकार अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं कर रही है लेकिन कांग्रेस पूरी तरह तैयार है वन अधिनियम में संशोधन को लेकर लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने मानव-वन्यजीव संघर्ष और वन अधिनियम में संशोधन को लेकर विधानसभा में एक दिन विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. इसी के साथ बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वह आगे किसी भी सत्र में भाग नहीं लेंगे.बीजेपी विधायक दिलीप रावत लंबे समय से वन अधिनियम में संशोधन की मांग उठा रहे हैं पंचायतों में चुनाव न कराने और प्रशंसकों की नियुक्ति किए जाने से कांग्रेस प्रदेश सरकार पर लगातार आक्रोश प्रकट कर रही है। वहीं सरकार ने प्रशासकों की नियुक्ति को संविधान सम्मत करार दिया है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि भाजपा ब्लाक प्रमुखों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हमेशा खड़ी है हालांकि उनके कार्यकाल को बढ़ाया नहीं जा सका लेकिन पंचायत में व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ही प्रशासकों की नियुक्ति की गई है।