थप्पड़ कांड के बाद जनपद उपाध्यक्ष बैहर पर मामला दर्ज पूर्व सांसद कंकर मूंजारे की गिरफ्तारी से गरमाया माहौल सुनवाई नहीं होने पर परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास जिले के बैहर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और शिक्षा समिति के सभापति रणजीत सिंह बैंस द्वारा स्कूल में छात्रों को थप्पड़ मारने का मामला गंभीर हो गया। गढ़ी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों से पूछताछ के दौरान उन्होंने तंबाकू सेवन के आरोप पर दो छात्रों को थप्पड़ मारे। मामला थाने पहुंचा विभिन्न धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई। रणजीत सिंह बैंस फरार बताए जा रहे हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अब देखना है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है या वे न्यायालय से जमानत की अर्जी लगाते हैं। बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन के दौरान पूर्व सांसद कंकर मूंजारे को जनहित मुद्दों पर ज्ञापन सौंपने से पहले उनके निवास के बाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मूंजारे ने भाजपा पर किसानों को धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के वादे में विफल रहने का आरोप लगाया था। समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ते समय पुलिस से उनकी झड़प हुई। पुलिस ने मूंजारे और उनके समर्थकों को वज्र वाहन से नवेंगांव ग्रामीण थाने ले जाकर हिरासत में रखा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बिरसा निवासी अजय मेश्राम ने पानठेला उठाने और मकान तोड़े जाने से परेशान अजय ने प्रशासन पर अनसुनी का आरोप लगाते हुए परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद नगर सैनिकों और कर्मचारियों ने समय रहते उसे रोक लिया। सूचना मिलते ही संयुक्त कलेक्टर के.सी. ठाकुर और कोतवाली प्रभारी ने समस्या सुनी और आश्वासन दिया। दमोह के खाराटोला देहगांव वार्ड नंबर 5 के तीन परिवारों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आवासीय पट्टे की मांग की। उनका कहना है कि वे तीन पीढ़ियों से सरकारी भूमि पर निवास कर रहे हैं लेकिन पट्टे न मिलने से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि अन्य लोगों को पट्टे मिल चुके हैं लेकिन उनकी मांग अनसुनी की जा रही है। लंबे समय से कार्यालयों के चक्कर लगाने के बावजूद समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने शीघ्र आवासीय पट्टा और शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है अर्ना मेटा स्थित उपडाकघर समय पर नहीं खुलने से कस्बे के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर का खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है लेकिन अधिकारी विकास झा की लापरवाही से डाकघर अक्सर 10 बजे बाद खुलता है और दोपहर 2 बजे तक बंद रहता है। कई दिनों तक डाकघर बंद रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। कई बार तो लोग घंटों डाकघर के बाहर इंतजार करते हैं। इसके अलावा बचत खाते से पैसे भी नहीं निकल पा रहे हैं जिससे लोगों में असंतोष है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट में आयोजित स्वदेशी मेला और रोजगार एवं स्वरोजगार मेला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने युवाओं की उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी मेला के आयोजन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापित करने वालों को हर संभव मदद दी जाएगी जिसमें श्रमिक बिजली और पानी की सुविधा शामिल है। इसके अलावा रेडीमेट गारमेंट्स फैक्ट्री लगाने पर कर्मचारियों को 5 हजार रुपये प्रति माह 10 साल तक प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने भारतीय व्यापार के समृद्ध इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि अंग्रेजों के शासन में हमारे स्वदेशी उत्पादों और उद्योगों को नुकसान पहुंचाया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में औद्योगिक विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। लालबर्रा बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के नेवरगांव (वा.) सोसायटी में किसानों ने ३१ सौ रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने की मांग को लेकर २ दिसंबर से धरना दिया। बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया और कहा कि प्रदेश सरकार को धान की खरीदी ३१०० रुपये प्रति क्विंटल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी वादों के मुताबिक सरकार ने किसानों को ३१०० रुपये प्रति क्विंटल धान २७०० रुपये गेहूं और अन्य लाभ देने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।