Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Dec-2024

उठ रहे सवाल : बेसमेंट को छूट छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई नगर निगम और राजस्व विभाग द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार की जा रही है। लेकिन इस कार्यवाही के बाद छोटे व्यापार करने वाले नगर निगम के रवैये से नाराज है। उनका कहना है नगर निगम धन्नासेठों के बेसनमेंन्ट और अतिक्रमण पर कार्यवाही नही करता है लेकिन हम छोटे व्यापारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत आज भी शहर के नरसिंहपुर रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क पर वर्षों से गुमठियां लगाकर यातायात बाधित कर रहे 10-15 गुमठी धारियों को हटाया गया। इस दौरान मौके पर नगर निगम का एसडीएम सुधीर जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सांसद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की शिक्षा सुधारों पर चर्चा सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र की शिक्षा संबंधी मांगों पर चर्चा की। उन्होंने सतपुड़ा विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा में एलएलएम पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग की है ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए महानगरों में न जाना पड़े। साथ ही लिटिल स्टेप कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी बोरगांव (सौंसर) में पीजी कोर्स शुरू करने की भी मांग की है। सांसद ने पुराने कॉलेज में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने का अनुरोध करते हुए क्षेत्र के छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर आग्रह किया है। विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर के ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 210 दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नशा मुक्ति पर आधारित नृत्य समेत एकल व समूह गायन नृत्य मिमिक्री और फैशन शो ने सभी का मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में 50 व 100 मीटर दौड़ कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ रंगोली चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिताएं हुईं। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी इस आयोजन का आनंद लिया। इस आयोजन में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अयोध्या से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी चौरीई थाना क्षेत्र में सोयाबीन प्लांट के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 50 यात्रियों में से 24 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। बस छिंदवाड़ा जिले के श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन कराकर वापस ला रही थी। यह हादसा सुबह लगभग 7 बजे हुआ। जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 185 आवेदकों की समस्याएं प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज भी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने आयोजित जनसुनवाई में 185 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों ने जमीन सीमांकन अतिक्रमण हटाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अनुकंपा नियुक्ति और आर्थिक सहायता जैसी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने तमाम शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को समय अवधि में निराकरण के लिए निर्देशित किया है । माचागोरा बाँध से सिंचाई के पानी की मांग: किसानों ने सौंपा ज्ञापन चौरई क्षेत्र के ग्राम मुड़ियाखेड़ा बम्हनीतुरा गौहरगांव समेत 12 गांवों के किसानों ने माचागोरा नहर से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने बताया कि नहर और माइनर नहरें खोदी गईं लेकिन आठ वर्षों से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिला। अधूरी नहरों और मेन नहर के कच्चे होने से पानी पहले ही ग्रामों में रोक लिया जाता है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद पानी की समस्या बरकरार है। खापाभाट और नीलासिर में मनमाने ढंग से पाइप लगाए जाने से पानी का दुरुपयोग हो रहा है। किसानों ने जल्द मांग पूरी करने के लिए कलेक्टर से निवेदन किया है शराब पीकर बस चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त: यातायात पुलिस का सख्त कदम उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने शहर में व्यापक जांच अभियान चलाया। एसपी अजय पांडे के निर्देश पर चौराहों पर हेलमेट सीट बेल्ट और काली फिल्म जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई अव्यवस्थित खड़े वाहनों के चालान काटे गए और प्राइवेट बस स्टैंड पर बस चालकों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। शराब पीकर बस चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई। गुमठी व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन गुमठी एवं फुटकर व्यापारी संघ ने व्यवस्थापन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघ ने नगर निगम पर सर्वे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक पक्की दुकानें आवंटित नहीं होतीं तब तक व्यापारियों को यथावत व्यवस्थित रहने दिया जाए। संघ के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि 1993-94 में प्रीमियम जमा कर व्यापारियों को गुमठियां आवंटित की गई थीं लेकिन 2002 में इन्हें अतिक्रमण बताकर हटा दिया गया। 22 वर्षों से व्यापारी पक्की दुकानों की मांग कर रहे हैं। संघ ने 2014 की सूची के आधार पर दुकानें देने और निर्माण लागत पर ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। डॉ. राजेंद्र प्रसाद और खुदीराम बोस की जयंती पर कांग्रेस सेवा दल ने दी श्रद्धांजलि जिला कांग्रेस सेवा दल ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में फूल माला अर्पण कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद के योगदान को याद किया गया। नगर अध्यक्ष बलराम सिंह चौहान ने उनके स्वतंत्रता संग्राम में नेतृत्व और संविधान निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले ने उनके बलिदान को प्रेरणादायक बताया।