Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Dec-2024

१ सांपो से खेल रहे खेसारी लाल यादव की डंस की पहली झलक रिलीज भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म डंस का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. डंस की पहली झलक में भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव नए लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके लुक को देखकर लगता है कि वे पहली बार इस तरह के दमदार किरदार में दिखने वाले हैं. २ लापता नहीं हुए हैं सुनील पाल मुंबई पुलिस ने बताया क्या थी अचानक गायब होने की असली वजह कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल पिछले 24 घंटों से लापता बताए जा रहे हैं. उनकी पत्नी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं. मशहूर कॉमेडियन एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि वह मंगलवार को घर लौट आएंगे. अपने पति से कॉन्टैक्ट करने की कई कोशिशों के बाद उनकी पत्नी ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी और कॉमेडियन के बारे में उनके करीबी लोगों से जानकारी जुटाने लगी. हालांकि अब कॉमेडियन ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है. घटना की वजह कॉमेडियन का फोन खराब होना था. ३ पुष्पा-2 के नए गाने में रश्मिका और अल्लू अर्जुन का डांस देख भड़के लोग बोले - कहा फुल सोंग छपरी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के फैन्स मेकर्स की तरफ से आ रहे क्लिप्स और सरप्राइजेज को इंजॉय कर रहे हैं. हलाकि यहगाना कोई खास कमल नई दिखा पाया और फंस ने उसे वल्गर घोधित कर दिया है गाने को कोरियोग्राफ शेखर वुली वीजे ने किया है. ४ गदर-2 के डायरेक्टर की अगली फिल्म का आया ट्रेलरफिल्म गदर-2 के डायरेक्टर की अगली फिल्म वनवास का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म ट्रेलर की लॉन्चिंग के मौके पर एक्टर नाना पाटेकर सनी देओल और अन्य बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. इस दौरान नाना पाटेकर ने कलाकारों की तारीफ की. जान लें कि नाना पाटेकर और सनी देओल पहली बार स्क्रीन पर साथ में दिखेंगे. ५ फ‍िर रेड मारने को तैयार अजय देवगन 1 मई 2025 को हो जाएं तैयार सिंघम अगेन की रिलीज के बाद बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी एक और फिल्म का सीक्वेल लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म नाउंस कर दी है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करके दी है. -