Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Dec-2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का MP में विरोध मध्यप्रदेश में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आक्रोश रैली निकाल रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में इंदौर भोपाल उज्जैन समेत प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। बर्फीली हवाओं से ग्वालियर-चंबल में ठिठुरन मध्यप्रदेश में इस समय 2 तरह का मौसम है। फेंगल तूफान की वजह से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और रात का टेम्परेचर 6 डिग्री तक बढ़ गया है। दूसरी ओर बर्फीली हवाओं की वजह से ग्वालियर-चंबल ठिठुर रहे हैं। अगले 2-3 दिन तक तूफान का असर रहेगा। बादल छाए रहेंगे बीजेपी ने तीन जिलों पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया इन दिनों बीजेपी के संगठन चुनाव चल रहे हैं। 15 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के 1300 मंडलों में मंडल अध्यक्ष और 15 से 31 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों के चुनाव होने हैं। संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी ने जिला निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं। काले हिरण के शिकार की आशंका भोपाल इज्तिमा में शामिल होकर मुंबई लौट रहे तीन लोगों की कार से 60 किलो मांस जब्त किया गया है। मांस काले हिरण के होने की आशंका है। वन विभाग के अफसरों का कहना है मांस के सैंपल जबलपुर व हैदराबाद की लैब में भेजे जाएंगे। हाईकोर्ट ने युवक को दी 50 पौधे लगाने की सजा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर) ने राजस्थान के युवक को 50 पौधे लगाने की सजा दी है। यह सजा उसे कोर्ट पर अनर्गल टिप्पणी करने पर सुनाई गई। जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने वन विभाग पौधे उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्य वन संरक्षक ने पकड़ी अवैध से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली: मुरैना की चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने की कोशिशों के बावजूद माफियाओं का आतंक जारी है। मुरैना जिले में दिनभर हाईवे पर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही आम है। वन विभाग के उड़नदस्ते ने अवैध खनन पर कार्रवाई तेज कर दी है।