जयपुरिया स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार विस्तार किया जा रहा है । जयपुरिया ग्रुप ने बड़वानी और ग्वालियर में स्कूल खोलने के बाद अब राजधानी भोपाल में भी अपने कदम रखे हैं । बुधवार को राजधानी भोपाल में मीडिया को संबोधित करते हुए जयपुरिया ग्रुप ने राजधानी में भी स्कूल खोलने का ऐलान किया । ग्रुप के पदाधिकारीयों ने बताया कि उन्होंने हमेशा समग्र शिक्षा का उद्देश्य अपनाया है । उनके ग्रुप का उद्देश्य छात्रों को जीवन जीने के लिए आवश्यक सभी कुशल प्रदान करना है और अपनी जड़ों को मजबूती से पकड़ कर हम अंतर्राष्ट्रीय मानसिकता को बढ़ावा देते हैं । जयपुरिया स्कूल का उद्देश्य शिक्षा के साथ कला और खेल में भी छात्रों को आगे बढ़ाना है । इसके अलावा नौकरी के साथ व्यापार बिजनेस में भी छात्रों को आगे बढ़ाना है । जयपुरिया ग्रुप के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरुणेश्वर सिंह देव मौजूद रहे । उनके साथ जयपुरिया ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्रीवत्स जयपुरिया भी राजधानी भोपाल पहुंचे ।