Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Dec-2024

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सहूलियत के लिए कई अहम घोषणाएं कीं। इस कार्यक्रम में उन दिव्यांगजनों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने जीवन में कठिनाइयों को पार कर समाज में विशेष योगदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में दिव्यांगजनों को और अधिक सहूलियतें और योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। ऋषिकेश से सटे नरेंद्र नगर में खुलेआम सामूहिक नमाज पढ़ाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हिंदू संगठनों में रोष है। पुलिस ने बताया कि हिन्दू संगठन के कुछ लोगों का आरोप है कि अब्दुल समद नामक व्यक्ति द्वारा डोईवाला से मौलवी बुलाकर सामूहिक रूप से नरेन्द्रनगर मे नमाज पढ़ाई जाती है। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम और हिन्दू संगठन के लोग नमाज पढ़ाए जाने वाली जगह पर पहुंचे। जँहा अब्दुल समद नामक व्यक्ति को बाहर से आए हुए लोगों के साथ सामूहिक रूप से नमाज कराए जाने को बंद करने के लिए कहा गया हिंदू संगठन के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके द्वारा सामूहिक रूप से नमाज नहीं बंद कराई गई तो हर शुक्रवार को उनके नमाज स्थल पर हिंदू संगठन के लोगों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। प्रदेश में उप चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा ने चुनावी रणनीति शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में हर वार्ड में पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने के साथ ही एक प्रभारी की नियुक्ति प्रत्याशीयो के चयन के लिए की जा रही है। वहीं भाजपा हनी पाठक ने भी जीत की आशा से कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी की जरूरतों को समझते हुए धरातल पर कार्य करता है और जिस प्रकार से भाजपा केदारनाथ उप चुनाव जीती है उसी प्रकार आगामी निकाय चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराएगा। दिसंबर माह का पहला सप्ताह समाप्त होने को है लेकिन प्रदेश में अब तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बात करें मौसम की तो मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि मानसून सीजन के बाद अक्टूबर नवंबर व दिसंबर महीनों में 55 एमएम की बारिश देखी जाती है लेकिन अभी तक यह सीजन शुष्क रहने से इसमें माइनस 90 प्रतिशत की कमी देखी गई है। उत्तराखंड में वर्ष भर पयर्टकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में प्रदेश सरकार यातायात जाम की समस्या से निपटने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ ही प्रमुख तीर्थों शहरों और पयर्टन स्थलों पर पार्किंग स्थलों का निर्माण कर रही है। वर्तमान में विभिन्न विकास प्राधिकरणों के जरिए 182 स्थानों पर 15 हजार से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा तैयार की जा रही है। जिसमें से 34 जगह पार्किंग स्थल तैयार हो चुके हैं। एमडीडीए ऋषिकेश और देहरादून में दो हजार गाड़ियों की पार्किंग बना रहा है जिसकी जानकारी एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने दी । मलिन बस्तियों पर अध्यादेश आने पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रदेश सरकार हमेशा गरीबों मजदूरों क़े हित की सोची है बहुगुणा ने कहा कि मलिन बस्तियों पर वोट बैंक की राजनीति करना कांग्रेस की फितरत है भाजपा 2017 में भी मलिन बस्तियों के लिए अध्यादेश लेकर आई थी और अब फिर अध्यादेश लाकर मलिन बस्तियों की जनता को राहत देने का काम किया है वहीँ कांग्रेस लगातार सरकार पर आरोप लगा रही है प्रदेश सरकार अध्यादेश लाकर सिर्फ एक राजनीतिक साध रही है क्यों प्रति सरकार एक ठोस कानून लाकर उन मलिन बस्तियों को नियमितीकरण या कहीं उन लोगों को अच्छी जगह शिफ्ट कर लेती है सरकार अध्यादेश लाकर सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रही है