Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Dec-2024

संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने छिंदवाड़ा सांसद ने उठाई मांग छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक बिल पर अपना समर्थन करते हुए विस्तार से अपनी बात रखी इसी दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र रेलवे विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की बात रखीएवं कहा कि लाइन बिछाई जाएगी तो दक्षिण भारत से आने वाले और उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों को 120 किलोमीटर बचेंगे साथ ही पांढुर्ना में कोरोना काल के दौरान बंद हुई पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने की मांग की सांसद ने कहा कि दादाधाम के लाखों भक्त हैं उनकी दादा जी में बड़ी श्रद्धा है ।इसलिए पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस पुनः प्रारंभ की जाए। बांग्लादेश में हिंदुओ पर अत्याचार के विरोध में पांढुर्णा में भी प्रदर्शन बुधवार को पांडुना में भी हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। सनातन चेतना मंच के आव्हान पर बड़ी संख्या में शहरवासियों ने सनातन यात्रा में भाग लिया जिसमें बच्चे बुजुर्ग महिलाएं वकील और छात्र शामिल हुए। दशहरा मैदान से शुरू होकर यह यात्रा पांडुना नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए और बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की है। छिंदवाड़ा सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की जिसमें मुख्य रूप से रेल सड़क शिक्षा और कोयला खदानों से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता देने की मांग की। सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक आयोजित किए जा रहे 100 स्वास्थ्य शिविरों की जानकारी भी साझा की। साथ ही उन्होंने अमित शाह को छिंदवाड़ा आने का आमंत्रण देते हुए चुनाव में मिली जीत के लिए आभार व्यक्त किया है। ट्रैक्टर की ट्राली चोरी का 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा देहात थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गई ट्राली बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी गोविंद राजपूत ने बताया कि प्रार्थी बिलास उड़के ने 3 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी ट्रैक्टर में लगी ट्राली 25 नवंबर को उनके घर के पीछे से चोरी हो गई। एसपी अजय पांडे के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपी साविक मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से ट्राली बरामद कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बांग्लादेश में हिंदुओ पर अत्याचार के विरोध में एकजुट हुए हिन्दू बुधवार को छिंदवाड़ा में हिंदू समुदाय ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। सनातन चेतना मंच के आव्हान पर बड़ी संख्या में शहरवासियों ने सनातन यात्रा में भाग लिया जिसमें बच्चे बुजुर्ग महिलाएं वकील और छात्र शामिल हुए। दशहरा मैदान से शुरू होकर यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची जहां प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए और बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। मधुमक्खियों के हमले से किसान घायल उपचार जारी छिंदवाड़ा के ग्राम बोहानाखेड़ी में एक किसान मधुमक्खियों के हमले में घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को किसान जंगल में बकरियां चरा रहा था। तभी मधुमक्खियों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में किसान बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि किसान का इलाज जारी है और अभी उनकी हालत स्थिर है। कॉलेज छात्राओं ने प्रशिक्षण न मिलने पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन फॉलोइंस पैरामेडिकल साइंस महाविद्यालय की ओटी टेक्निशियन (सत्र 2022-23) की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने बताया कि कॉलेज ने दिसंबर 2023 में अस्पताल प्रशिक्षण के लिए शुल्क लिया लेकिन रसीद नहीं दी गई और न ही प्रशिक्षण शुरू किया गया। बार-बार पूछने पर केवल अगले महीने शुरू होने का आश्वासन दिया गया। छात्राओं का कहना है कि कोर्स एक वर्ष का था जिसमें 9 माह कक्षाएं और 2 माह अस्पताल प्रशिक्षण शामिल था। लेकिन तीन साल बाद भी प्रशिक्षण शुरू नहीं हुआ। कॉलेज प्रबंधन छात्रों की शिकायतों का कोई जवाब नहीं दे रहा है। नौसेना दिवस पर मैराथन दौड़ आयोजित शहीदों को दी श्रद्धांजलि नौसेना दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और जय जवान सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 5 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को परिषद के उपाध्यक्ष शियाजी डोंगरे ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। यह दौड़ पीजी कॉलेज ग्राउंड से शहीद स्मारक तक आयोजित की गई जिसमें लगभग 100 युवाओं और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। बालक वर्ग में रघुनंदन वर्मा प्रथम नितेश इवनाती द्वितीय और संगतलाल कवरेती तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अभिलाषा ब्रह्मवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व सैनिक वर्ग में सूबेदार मोहन घंगारे ने पहला स्थान हासिल किया। शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।