बॉलीवुड १ फाइनली रिलीज़ हो ही गई आलू अर्जुन कि पुष्प २ अल्लू अर्जुन स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा- द रूल रिलीज हो गई है। क्राइम और एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की लेंथ है 3 घंटे 20 मिनट।पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है. अल्लू अर्जुन का क्रेज जहां इन दिनों सातवें आसमान पर है वहीं पुष्पा 2 को लेकर दीवानगी भी हर ओर छाई हुई है. बस म्यूजिक बेहतर और लेंथ कम हो सकती थी पुष्पा का एंट्री सीन फुल ऑफ एक्शन है. अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए स्पेशल सीन है. पुष्पा 2 द रूल का पुलिस स्टेशन वाला सीन बहुत ही कमाल है और पुष्पा का रिश्वत देने का स्टाइल बहुत मजेदार है लेकिन फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग मिली है। २ शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्या और शोभिता: उन्होंने तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों से की शादी दोनों ने ट्रेडिशनल ग्रैंड वेडिंग की है। कपल की शादी हैदराबाद के उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई है जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें नागा चैतन्य के पिता एक्टर नागार्जुन ने शेयर की है। ३ डंबल से पीटते तो एक बार फिर हैंडपंप नहीं नहीं पंखा उखाड़ते दिखे तारा सिंह फैंस बजाने लगे सीटियां सनी देओल का एक्शन अवतार देखने के लिए तैयार हो जाइए. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म जाट का टीजर कह रहा है जो 5 दिसंबर यानी पुष्पा 2 की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में आ गया है. टीजर में ताबड़तोड़ एक्शन के साथ तारा सिंह लौटते दिख रहे हैं टीजर वायरल हो रहा है और फैंस फिल्म के रिलीज होने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. ४ रिटायरमेंट अनाउंस करते ही काम पर लौटे विक्रांत मेसी बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने फैन्स को चौंका दिया जब उन्होंने एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की. कई लोग सोच रहे थे कि क्या वह रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि विक्रांत ने काम फिर से शुरू कर दिया है और फिलहाल देहरादून में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. विक्रांत को हाल ही में देहरादून में देखा गया जहां वह शनाया कपूर के साथ अपनी आने वाली फिल्म आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं. ५ सलमान की शूटिंग में घुसा संदिग्ध युवक: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। बुधवार रात को मुंबई के दादर में एक अज्ञात शख्स उनकी फिल्म की शूटिंग एरिया में बिना परमिशन के घुसा। जब क्रू ने टोका तो उसने सलमान खान के सामने कहा- बिश्नोई को बोलूं क्या।इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मुंबई का ही रहने वाला है।.