Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Dec-2024

कौन बनेगा करोड़पति में आया MP सरकार से जुड़ा ये सवाल चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में शुक्रवार को होस्ट अमिताभ बच्चन ने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से विकसित लोकपथ ऐप से जुड़ा सवाल पूछा. इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है. दरअसल लोकपथ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विकसित किया गया एक ऐप है. भोपाल गैस त्रासदी पर अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पेश भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी के मौके पर अमेरिकी संसद में 3 दिसंबर को राष्ट्रीय रासायनिक आपदा जागरूकता दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया। यह प्रस्ताव सीनेटर जेफ मर्कले और प्रतिनिधि सभा की सदस्य प्रमिला जयपाल और रशीदा तलीब ने पेश किया।प्रमिला जयपाल ने कहा कि यूनियन कार्बाइड और डाउ केमिकल को पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए। नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार (7 दिसंबर) को नर्मदापुरम (Narmadapuram Regional Industry Conclave) में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (RIC) का शुभारंभ करेंगे। संभागीय आईटीआई में हो रहे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए अंटार्कटिका जाएंगी ज्योति रात्रे 55 वर्षीय ज्योति रात्रे जिन्होंने इस साल 19 मई 2024 को माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की थी। वह अब अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार हैं। वह 14 दिसंबर को अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट विन्सन जिसकी ऊंचाई (4892 मीटर) को फतह करने रवाना होंगी। पचमढ़ी में पहला पिंक होटल मैनेजर से ड्राइवर तक महिला पचमढ़ी में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (MPT) की पहली पिंक होटल अमलतास अब महिलाओं ने संभालना शुरू कर दिया है। यहां मैनेजर से लेकर ड्राइवर कुक और माली तक सभी महिलाएं हैं। मप्र टूरिज्म बोर्ड का यह नवाचार महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है इंसान को बैठाकर उड़ने वाला ड्रोन ग्वालियर में 12वीं के छात्र ने एक ऐसा ड्रोन बना दिया है जिसमें इंसान भी बैठकर उड़ान भर सकते हैं। छात्र के बनाए इस ड्रोन को देखकर साइंटिस्ट भी हैरान हैं। उसने तीन महीने में इसे तैयार किया। 3.50 लाख रुपए खर्च आया। ड्रोन में 80 किलो का शख्स बैठकर 6 मिनट तक उड़ सकता है