Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Dec-2024

गढ़वाल हिमालय के उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रविवार आठ और नौ दिसंबर को उत्तराखंड में एक बार फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से जहां सूबे के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी होने की संभावना बन रही है। उम्मीद है की लम्बे समय से पहाड़ों में चले आ रहे सूखे और बर्फबारी बिन काले पड़ गई गढ़वाल हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओ को यह पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से श्वेत धवल कर देगा वहीं चमोली जनपद के सीमांत छेत्र जोशीमठ से अच्छी खबर ये है कि यहां आसमान में दोपह ऋषिकेश एम्स में एलाइड हेल्थ साइंसेज के छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है। आज 13 दिन भी छात्रों ने धरना प्रदर्शन मौन रूप से किया। धरने के दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि एम्स प्रशासन उनके धरने में बार-बार बाधा डाल रहा है। आज धरना स्थल पर एम्स प्रशासन ने जमीन पर पानी डालकर गीला कर दिया। छात्रों ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। छात्रों ने बताया कि भुवनेश्वर एम्स में एलाइड हेल्थ साइंसेज के छात्रों को 11 कोर्स में स्टाइपेंड दिया जा रहा है। लेकिन ऋषिकेश एम्स में यह व्यवस्था नहीं है। इसलिए एलियांज हेल्थ साइंस के 47 छात्र अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर रैतिक परेड की सलामी ली सीएम धामी इस दौरान कई घोषणाएं भी की जैसे पुलिस कार्मिक एवं SDRF की तर्ज पर 9000 से अधिक फीट ऊंचाई पर सेवा देने पर होमगार्ड सैनिकों को ₹200 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद एसडीआरएफ के साथ काम करने वाले होमगार्ड जवान को प्रतिदिन ₹100 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी 3 वर्ष में दिए जाने वाले वर्दी भत्ते को प्रतिवर्ष किया जाएगा 60 साल पूर्ण करने वाले होमगार्ड कल्याण कोर्स से दी जाने वाली राशि ₹50 हजार की जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है. इस निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. यह निर्णय न केवल राज्य बल्कि पूरे देश में शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगा वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि 85 नए केंद्रीय विद्यालयों में से 4 केंद्रीय विद्यालय उत्तराखंड को मिले है। तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा से सटे ग्रामीण इलाकों में अब हाथियों की दहशत शुरू हो गई है। शुक्रवार रात को गंगापुर कबड्डवाल गांव में हाथियों के झुंड ने नगर निगम की गौशाला की दीवार दो-तीन स्थानों से तोड़ दी। इस गौशाला में लगभग 300 निराश्रित मवेशियों को पाला जा रहा है। गनीमत यह रही कि हाथियों द्वारा दीवार तोड़ने के बाद भी जानवरों को दीवार टूटने का एहसास नहीं हुआ नहीं तो सारे जानवर गांव में घुस जाते। वहीं दूसरी तरफ हाथी नगर निगम की गौशाला की दीवार तोड़ते हुए ग्रामीण इलाकों में गए जहां उन्होंने काश्तकारों की गेहूं गन्ना की फसल बर्बाद कर दी। हाथियों के ग्रामीण इलाकों में दस्तक देने की खबर के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है डोईवाला तहसील के थानों में राजकीय इंटर कॉलेज में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन डीएम देहरादून के अध्यक्षता में आयोजित हुआ शिविर में समाज कल्याण स्वास्थ्य विभागऔर तहसील प्रशासन श्रम विभाग के साथ लगभग 25 विभागों ने स्टॉल लगाए और सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर डीएम देहरादून सविन बंसल ने आम जन की समस्याएं सुनी और मौके पर शिकायत से संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल उनके निराकरण के निर्देश दिए।