Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-Dec-2024

40 स्कूलों में बम की धमकी बच्चों को घर भेजा दिल्ली के 40 स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें मदर मैरी स्कूल ब्रिटिश स्कूल सलवान पब्लिक स्कूल कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं। ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में बम ब्लास्ट 3 की मौत; पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले में बम ब्लास्ट से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक घर में देशी बम बनाया जा रहा था इसी दौरान धमाका हुआ। इसकी तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि मकान की छत ढह गई। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। पिछले 1 हफ्ते में मणिपुर के 3 जिलों से हथियार बरामद मणिपुर के चुराचांदपुर कांगपोकपी और थौबल जिलों में पिछले एक हफ्ते में 14 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। सेना ने असम राइफल्स मणिपुर पुलिस और अन्य सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ मिलकर इन जिलों में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- हिंदुत्व एक बीमारी है जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने कहा कि हिंदुत्व एक बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को बीमार किया है। यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है। जय श्री राम का नारा अब राम राज्य के बारे में नहीं है। इसका इस्तेमाल भीड़ द्वारा हत्या के दौरान किया जाता है। राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे लोगों ने राष्ट्रपति भवन लूटा सीरिया में विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया जिसके बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए। सीरियाई PM ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया। 11 दिन से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे की लड़ाई चल रही थी। दमिश्क दारा अलेप्पो हमा और होम्स पर इस्लामी चरमपंथी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा है। ढाका में इंडियन हाई कमीशन के सामने प्रदर्शन BNP यानी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने ढाका में इंडियन हाई कमीशन के सामने मार्च निकाला। BNP के जॉइंट सेक्रेटरी रूहुल कबीर रिजवी ने कहा ‘भारत हर कदम पर बांग्लादेश को नुकसान पहुंचा सकता है। उसने शेख हसीना को इसलिए शरण दी क्योंकि उसे बांग्लादेश के लोग पसंद नहीं।’ जम्मू-कश्मीर में 9 जगह पारा माइनस में देश के कई हिस्सों में सामान्य ठंड के बीच जम्मू-कश्मीर में कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया। सोमवार को जोजिला (कारगिल) में टेम्परेचर -20°C लेह में -12.8° और गुलमर्ग में -9° रिकॉर्ड किया गया। पहलगाम का पारा -6.8°C पुलवामा -6.7°C शोपियां -7.5°C श्रीनगर -3.3°C सोनमर्ग और अनंतनाग में -7.0°C रिकॉर्ड किया गया। BJP सांसद निशिकांत बोले- राहुल से 10 सवाल पूछेंगे संसद के शीतकालीन सत्र का आज दसवां दिन है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में कहा कि अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस और ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इनका साथ राहुल गांधी दे रहे हैं। इसीलिए वे लोकसभा में राहुल गांधी से 10 सवाल पूछेंगे।